Chaitra Navratri 2020 Messages In Hindi: आज का दिन मां दुर्गा के भक्तों के लिए बेहद खास है, क्योंकि आज यानी 25 मार्च से नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) पर्व की शुरुआत हो गई है. चैत्र महीने की शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तक मां दुर्गा (Maa Durga) नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना कर नौ दिनों के व्रत का संकल्प लिया जाता है. चैत्र नवरात्रि की महानवमी को रामनवमी (Ram Navami) के नाम से भी जाना जाता है. माना जाता है कि इस दिन मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम (Lord Rama) का जन्म हुआ था. इस बार की चैत्र नवरात्रि इसलिए भी खास है, क्योंकि इस बार मां दुर्गा नौका पर सवार होकर भक्तों के बीच आ रही हैं, जिसे सर्वसिद्धी का प्रतीक माना जा रहा है.
चैत्र नवरात्रि के खास अवसर पर आप अपने प्रियजनों को बधाई न दें, ऐसा कैसे हो सकता है? आप मां दुर्गा के तमाम भक्तों को इन शानदार भक्तिमय जीआईएफ विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स,फोटो एसएमएस और वॉलपेपर्स के जरिए चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं (Chaitra Navratri 2020 Wishes) दे सकते हैं.
1- क्या है पापी क्या है घमंडी,
मां के दर पर शीश झुकाते हैं सभी,
मिलता है चैन मैया दर पर तेरे,
झोली मुरादों की भरकर जाते हैं सभी,
शुभ चैत्र नवरात्रि यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2020: चैत्र नवरात्रि में मां भगवती को प्रसन्न करने के लिए क्या करें और क्या नहीं, जानें इसका महात्म्य
2- मां की आराधना का पर्व है,
मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का पर्व है,
भक्ति का दीप दिल में जलाने का पर्व हैं
शुभ चैत्र नवरात्रि
3- माता आई हैं, खुशियों के भंडार लाई हैं,
सच्चे दिल से मांग कर तो देखो,
मां की तरफ से कभी ना नहीं होगी,
प्रेम से बोलो जय माता दी.
शुभ चैत्र नवरात्रि
4- मां शोक-दुख निवारिणी,
हे सर्व-मंगल कारिणी,
हे चंड-मुंड विधारिणी,
तू ही शुंभ-निशुंभ संघारिणी.
जय माता दी !
शुभ चैत्र नवरात्रि
5- नव दीप जले,
नव फूल खिले,
रोज मां का आशीर्वाद मिले,
इस नवरात्रि आपको वो सब मिले...
जो आपका दिल चाहे.
शुभ चैत्र नवरात्रि यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2020: कब है चैत्रीय नवरात्रि? किस मुहूर्त में करें घट-स्थापना, जानें पूजा-विधि, महत्व एवं पौराणिक कथा
शास्त्रों के अनुसार, नवरात्रि साल में 4 बार आती है, लेकिन मुख्य तौर पर साल में दो ही नवरात्रि धूमधाम से मनाई जाती है. पहली नवरात्रि चैत्र (Chaitra Navratri) माह में और दूसरी अश्विन माह में मनाई जाती है. मां दुर्गा को शक्ति की देवी कहा जाता है, इसलिए लोग शक्ति और सिद्धियों को प्राप्त करने के लिए इनकी आराधना करते हैं. इसके अलावा कहा जाता है कि जो भी भक्त सच्चे मन ने इन नौ दिनों में मां की आराधना करता है उसकी समस्त मनोकामनाएं पूरी होती हैं.