
सेक्स (Sex) के दौरान इसके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लोग अक्सर कई तरह के एक्सपेरिमेंट करते हैं. सेक्स के दौरान ल्यूब्रिकेशन (Lubrication) के लिए कुछ लोग कई ऐसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं, जो उनके प्राइवेट पार्ट (Private Part) के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं. इनमें से लहसुन, अजमोद और टूथपेस्ट (Toothpaste) का उपयोग गलती से भी ल्यूब के तौर पर नहीं करना चाहिए. हालांकि विशेषज्ञ भी लोगों को अपने प्राइवेट पार्ट में विचित्र चीजों के इस्तेमाल से परहेज करने की हिदायत देते हैं. खासकर अगर आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल ल्यूब के तौर पर करने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि यह आपके प्राइवेट पार्ट की सेहत के लिए घातक साबित हो सकता है.
एक व्यक्ति ने रेडिट (Reddit) पर अपने दर्द भरे अनुभव को शेयर करते हुए लिखा कि उसने ल्यूब के तौर पर टूथपेस्ट का इस्तेमाल करने की कोशिश की. इस अज्ञात व्यक्ति ने लिखा कि हस्तमैथुन (Masturbation) करने के लिए उसने ल्यूब के तौर पर टूथपेस्ट का इस्तेमाल किया था, जिसका नतीजा यह हुआ कि उसके प्राइवेट पार्ट में चुभने वाला दर्द होने लगा और उसमें चोट लग गई. उसने लिखा कि जब मैं टॉयलेट में गया और अपनी पतलून नीचे की तो मुझे काफी निराशा हुई. मेरे प्राईवेट पार्ट की त्वचा लाल हो गई थी और स्किन की पपड़ी निकलने लगी थी.
क्यों नहीं करना चाहिए ल्यूब के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल?
यहां गौर करने वाली बात तो यह है कि टूथपेस्ट का इस्तेमाल दांतों की सफाई के लिए किया जाता है. इसे संवेदनशील जगहों पर लगाने के लिए नहीं बनाया गया है. इसका पेनिस या वज