Choti Diwali 2022 Messages: छोटी दिवाली की ये मैसेजेस WhatsApp Stickers, GIF Greetings और HD Images के जरिए भेजकर दें शुभकामनाएं
Choti Diwali 2022 (Photo Credits: File Image)

Choti Diwali 2022 Messages: दिवाली से एक दिन पहले छोटी दिवाली (Choti Diwali 2022) / नरक चतुर्दशी (Naraka Chaturdashi) या के रूप में मनाया जाता है. इस दिन एक दिया जलाया जाता है, इसलिए इसे छोटी दिवाली कहा जाता है. छोटी दिवाली की सुबह घर की महिलाएं द्वार और आंगन में सुंदर, रंगीन रंगोली बनाती हैं. चावल के पेस्ट से बने छोटे पैरों के निशान दिवाली के लिए बनाई गई रंगोली की एक खास विशेषता है. हिंदू घरों में, छोटी दिवाली समारोह में देवी लक्ष्मी और शाम को राम की पूजा की जाती है. भगवान के सम्मान में गीत गाए जाते हैं और आरती की जाती है. इस बार छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली एक ही दिन मनाई जा रही है. यह भी पढ़ें: Narak Chaturdashi Messages 2022: नरक चतुर्दशी पर ये मैसेजेस WhatsApp Stickers, HD Wallpapers और GIF Images के जरिये भेजकर दें शुभकामनाएं

राक्षस राजा नरकासुर ने वैदिक देवी अदिति के प्रदेशों पर कब्जा कर लिया था. उसने कई महिलाओं का अपहरण और दुर्व्यवहार भी किया. नरकासुर की हत्या कैसे हुई, इस बारे में पौराणिक कथाओं में अलग-अलग संस्करण हैं. एक कहानी के अनुसार, भगवान कृष्ण और सत्यभामा ने उसे एक युद्ध में मार डाला, जबकि अन्य मानते हैं कि देवी काली ने उसका जीवन समाप्त कर दिया. यही कारण है कि लोग इस दिन को काली चौदस और नरक चतुर्दशी के रूप में भी मनाते हैं. छोटी दिवाली के इस खास मौके पर इस खास मौके पर आप इन प्यार भरे मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस, कोट्स के जरिए दोस्तों-रिश्तेदारों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- ये दिवाली आपके जीवन में,

खुशियों की बरसात लाए,

धन और शोहरत की बारिश करे,

परेशानियां आपसे आंखें चुराए.

छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

Choti Diwali 2022 (Photo Credits: File Image)

2- छोटी दिवाली के इस पावन अवसर पर,

आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हो,

खुशियां आपके कदम चूमें,

छोटी दिवाली पर यही है हमारी कामना.

छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

Choti Diwali 2022 (Photo Credits: File Image)

3- दीपक का प्रकाश हर पल आपको,

जीवन में एक नई रोशनी दे,

छोटी दिवाली के अवसर पर,

बस यही शुभकामना है हमारी.

छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

Choti Diwali 2022 (Photo Credits: File Image)

4- आने वाली है खुशियां ढेर सारी,

मुबारक हो आपको,

दीपावली से पहले,

छोटी दिवाली सुहानी.

छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

Choti Diwali 2022 (Photo Credits: File Image)

5- दीयों के संग खुशियों के रंग,

हो जाएं मलंग लेकर नई उमंग.

छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

Choti Diwali 2022 (Photo Credits: File Image)

छोटी दिवाली को पारंपरिक रूप से नरक चतुर्दशी कहा जाता है. कई क्षेत्रों में, यह पांच दिवसीय दिवाली उत्सव का दूसरा दिन है और यह चतुर्दशी तिथि, कृष्ण पक्ष, कार्तिक (कार्तिक के महीने में चंद्रमा के घटते चरण के दौरान चौदहवें दिन) को मनाया जाता है, और इस वर्ष, यह 24 नवंबर को मनाया जाएगा.