शादी (Marriage) के पवित्र बंधन में बंधकर एक लड़का (Boy) और लड़की (Girl) सात जन्मों के लिए एक-दूसरे के हो जाते हैं. हिंदू धर्म में विवाह संस्कार को दो परिवारों के मिलन के तौर पर देखा जाता है. पहले जहां बिना देखे या मिले ही दो अंजान लोग विवाह के बंधन में जीवन भर के लिए बंध जाते थे, तो वहीं बदलते दौर के साथ-साथ शादी को लेकर लोगों की धारणाओं में भी काफी बदलाव आया है. शादी के बाद लड़का और लड़की एक-दूसरे के साथ सुखी जीवन बिता सकें, इसलिए सगाई या शादी से पहले कपल्स (Couples) मिलकर एक-दूसरे को जानने और समझने की कोशिश करते हैं.
लव मैरिज में लड़का-लड़की एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं, लेकिन अरेंज मैरिज में ऐसा नहीं हो पाता है. अरेंज्ड मैरिज में आमतौर पर दो परिवारों की मुलाकात के बाद बाद आगे बढ़ती है और लड़के-लड़की को थोड़ी देर के लिए मिलने की इजाजत दी जाती है. अगर आप भी अरेंज मैरिज (Arrange Marriage) करने जा रहे हैं तो शादी से पहले अपने पार्टनर से मिलें और उसे जानने की कोशिश करें, लेकिन इसके साथ ही पार्टनर से होनेवाली पहली मुलाकात (First Date With Partner) के दौरान इन 5 गलतियों (Avoid These mistakes) को करने से बचें, वरना रिश्ता शुरु होने से पहले ही खत्म भी हो सकता है.
1- अपना परिचय न देना
अगर आप अपने परिवार वालों को बिना बताए अपने होने वाले पार्टनर से कहीं बाहर मिलने जा रहे हैं तो उनसे मिलते ही सबसे पहले अपना परिचय यानी छोटा सा इंट्रों जरूर दें. भले ही आपके पार्टनर को आपके बारे में परिवार वालों ने काफी कुछ बताया हो, लेकिन अपने छोटे से इंट्रो से अगर आप शुरुआत करेंगे तो पहली मुलाकात यादगार भी बन सकती है. दरअसल, पार्टनर से मिलते ही आप खामोश और गुमसुम से बैठे नजर आएंगे तो यह आपके नए रिश्ते की शुरुआत के लिए ठीक नहीं होगा. यह भी पढ़ें: इन 5 वजहों से आ सकती है प्यार भरे रिश्ते में दरार, इन्हें अपने रिलेशनशिप पर न होने दें हावी
2- सहज महसूस न कराना
अगर आप अपनी होनेवाली जीवनसाथी से पहली बार मिलने जा रहे हैं तो इस बात का खास तौर पर ख्याल रखें कि आपकी होने वाली पार्टनर आपके सामने सहज महसूस करे. दोनों के बीच मिलते ही सहजता आसानी से नहीं बन पाती है, ऐसे में अगर आपकी पार्टनर असहज महसूस कर रही है तो उन्हें कुछ खाने के लिए ऑफर करें या फिर कोई ऐसी बात करें, जिससे वो आपके साथ सहज हो सके. आप उनकी पसंद, नापसंद के बारे में पूछकर भी उन्हें सहज कर सकते हैं. अगर आप पार्टनर को सहज फील नहीं कराएंगे तो इस रिश्ते में आगे बढ़ना दोनों के लिए मुश्किल हो जाएगा.
3- फिजूल की बातें करना
कई बार लड़के या लड़कियां पहली मुलाकात के दौरान ही ढेर सारी और फिजूल की बातों में वक्त जाया कर देते हैं. अगर आप अपने रिश्ते की शुरुआत सही तरीके से करना चाहते हैं तो पहली मुलाकात के दौरान फिजूल की बातें करने से बचें. सिर्फ वही बातें करें जो आपके और आपके होनेवाले पार्टनर से जुड़ी हों. दरअसल, हर व्यक्ति यह सोचता है कि जब उनकी मुलाकात पार्टनर से हो तो उनके बीच सिर्फ उनकी ही बातें हों.
4- पार्टनर के चेहरे पर लाएं मुस्कान
कई बार पार्टनर से पहली मुलाकात के दौरान लड़के अपने बारे में बढ़ा-चढ़ाकर बातें करते हैं, जिससे लड़कियों के सामने उनकी गलत छवि बन जाती है. याद रखिए आप अपने पार्टनर से मिलने जा रहे हैं, जिसके साथ आपको जीवन बिताना है. ऐसे में बेहतर यही होगा कि आप माहौल को गंभीर बनाने के बजाय कुछ ऐसा करें कि आपके पार्टनर के चेहरे पर हल्की मुस्कान बनी रहे और वो बोरियत न महसूस करे. यह भी पढ़ें: रिलेशनशिप में लगभग हर कपल के साथ होती है ये 5 बातें, ऐसे करें इनका सामना
5- भला-बुरा कहने से बचें
पहली मुलाकात के दौरान अगर आपने अपने होनेवाली पार्टनर के सामने बड़ी-बड़ी बातें करनी शुरु कर दी, जिससे उनके दिल को ठेस पहुंच जाए तो यह आपके रिश्ते के भविष्य के लिए ठीक नहीं होगा. दरअसल, कई बार लड़के पहली मुलाकात के दौरान ही अपनी पार्टनर से कहने लगते हैं कि उन्हें शादी के बाद लड़की का क्या करना पसंद आएगा और क्या नहीं. इससे लड़की असहज महसूस कर सकती है, इसलिए बेहतर होगा कि आप कोई भी ऐसी बात करने से बचें जो आपकी पार्टनर को बुरी लग जाए और आपका रिश्ता शुरु होने से पहले ही खत्म हो जाए.
गौरतलब है कि पहली मुलाकात के दौरान इन बातों का ख्याल लड़का और लड़की दोनों को रखना चाहिए, ताकि उनकी पहली मुलाकात जिंदगी के सबसे यादगार लम्हों में बदल जाए और उनके रिश्ते की शुरुआत शानदार तरीके से हो पाए.