रिलेशनशिप में लगभग हर कपल के साथ होती है ये 5 बातें, ऐसे करें इनका सामना
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

उज्जवल भविष्य का सपना आंखों में लिए एक लड़का और लड़की (Boy And Girl) अपने नए जीवन की शुरुआत करते हैं. रिलेशनशिप (Relationship) में शुरुआती दौर बहुत प्यार भरा और खुशनुमा होता है, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतने लगता है वैसे-वैसे कपल्स (Couples) की जिंदगी में काफी बदलाव आने लगते हैं. हमेशा खुश रहनेवाले कपल्स के बीच अचानक से कुछ परेशानियां (Problems) खड़ी होने लगती हैं, जिनका असर उनके रिश्ते पर दिखाई देने लगता है. कई लोग जीवन में आने वाली परेशानियों के आगे घुटने टेक देते हैं, जिसके चलते उनके रिश्ते में कड़वाहट घुलने लगती है.

हालांकि इस बात को हमेशा याद रखना चाहिए कि इस संसार के हर व्यक्ति के जीवन में सुख और दुख के लम्हे आते हैं, क्योंकि सुख और दुख दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. ऐसें में जिस तरह से लोग खुशी के लम्हों को एन्जॉय करते हैं, उसी तरह से दुख और परेशानियों का भी डटकर सामना करना चाहिए, क्योंकि दुख के बाद सुख जरूर आता है. चलिए जानते हैं कुछ ऐसी ही आम परेशानियां, जिनका लगभग हर कपल को कभी न कभी सामना करना पड़ता है.

1- पैसों से जुड़ी परेशानी

शादी के बाद बढ़ती जरूरतों और खर्चों के चलते पैसों से जुड़ी परेशानी होना बेहद आम बात है. रिलेशनशिप में हर कपल को कभी न कभी पैसों से जुड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पैसों को लेकर कपल्प के बीच झगड़ा होना बहुत आम है. पैसों को लेकर आपस में लड़ने से आपके रिश्ते पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए समझदारी से काम लें और घर के खर्चों को मिल-बांटकर उठाएं. इसके अलावा बचत और खर्च को लेकर एक-दूसरे की राय जरूर लें. यह भी पढ़ें: इन 5 वजहों से आ सकती है प्यार भरे रिश्ते में दरार, इन्हें अपने रिलेशनशिप पर न होने दें हावी

2- असुरक्षा की भावना

भले की पति-पत्नी एक-दूसरे पर आंख बंद करके भरोसा करते हों, लेकिन उनके जीवन में कभी न कभी वो समय आता है जब उनके मन में असुरक्षा की भावना घर कर जाती है. कपल्स के जीवन में ऐसा लम्हा भी आता है जब वो एक-दूसरे पर किसी बात को लेकर शक करने लगते हैं और ऐसे में असुरक्षा की भावना उनके मन में पनपने लगती है. असुरक्षा की भावना आपके रिश्ते पर हावी न हो जाए, इसके लिए आपस में बैठकर समझदारी से बात करें और अपनी समस्या को सुलझाएं.

3- ईर्ष्या का भाव

वैवाहिक रिश्ते में कभी न कभी ऐसा दौर भी आता है जब किसी एक पार्टनर के मन में दूसरे पार्टनर को लेकर ईर्ष्या का भाव जागने लगता है. मन में घर करनेवाली ईर्ष्या नौकरी या निजी संबंध से जुड़ी हो सकती है, लेकिन यह रिश्ते को अंदर से खोखला कर सकती है. बेहतर होगा कि इस तरह की भावना को मन में न आने दें और अगर ऐसी कोई स्थिति बन जाए तो अपने पार्टनर से अपने मन की बात शेयर करें और अपने मन से ईर्ष्या के भाव को दूर करने की कोशिश करें.

4- स्वभाव में अंतर

शुरुआत में एक-दूसरे को खुश करने के लिए कपल्स अक्सर एक-दूसरे की बातों में सहमति जताते हैं और विचारों का सम्मान करते हैं, भले ही उनके स्वभाव एक-दूसरे के कितने ही विपरित क्यों न हों? हालांकि जैसे-जैसे समय बीतने लगता है उनके स्वभाव का अंतर रिश्ते पर हावी होने लगता है. सोच और स्वभाव में अंतर के कारण कई बार झगड़े की नौबत तक आ जाती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप हार मान लें. एक-दूसरे के स्वाभाव और सोच को समझने और उनका सम्मान करने की कोशिश करें. यह भी पढ़ें: पार्टनर की ज्यादा सैलरी कहीं बन न जाए रिलेशनशिप में दरार की वजह, ऐसे बचाएं अपना रिश्ता

5- फोन में बिजी रहना

आज के इस दौर में लगभर हर व्यक्ति अपने स्मार्टफोन में बिजी रहता है. इसके कारण कई बार रिश्ते में दरार पैदा होने लगती है. शादी के बाद अगर पति या पत्नी में से कोई भी एक-दूसरे को समय देने की बजाय अपने फोन पर ही व्यस्त रहे तो इससे आपस में झगड़े होना लाजमी है. इस आदत से दूसरे साथी को अकेलापन महसूस हो सकता है जो कि रिश्ते के लिए ठीक नहीं है. ऐसे में आपको कोशिश करनी चाहिए कि घर पहुंचने के बाद फोन पर व्यस्त न रहें और अपने साथी के साथ समय बिताएं.

गौरतलब है कि कई बार उम्मीदें पूरी न होने की वजह से भी रिलेशनशिप में कड़वाहट आने लगती है. ऐसे में पति-पत्नी दोनों को कोशिश करनी चाहिए कि वो अपनी भावनाओं को खुलकर एक-दूसरे के सामने जाहिर करें और जबरदस्ती की कोई भी उम्मीद अपने मन में न पालें. ये वो समस्याएं हैं जिनसे हर कपल्स को कभी न कभी गुजरना पड़ता है, लेकिन इनसे दूर भागने की बजाय इनका समझदारी के साथ सामना करना चाहिए.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय  अलग-अलग हो सकती है.