पार्टनर की ज्यादा सैलरी कहीं बन न जाए रिलेशनशिप में दरार की वजह, ऐसे बचाएं अपना रिश्ता
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credits: Pixabay)

आज के इस दौर में अपने फाइनेंशियल गोल (Financial Goal) को अचीव करने के लिए पति-पत्नी (Husband-Wife) दोनों काम करते हैं. लाइफस्टाइल (Lifestyle) को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए पत्नी नौकरी (Job) करके अपने पति का साथ देती है. हालांकि अगर पति की सैलरी (Salary) पत्नी से ज्यादा हो तो इससे उनके वैवाहिक और पारिवारिक रिश्तों (Relationship) पर कोई खास असर नहीं पड़ता है, लेकिन अगर पत्नी की सैलरी पति से ज्यादा हो तो इससे पैसा और अहम दोनों उनके रिश्तों पर हावी होने लगता है और उनके प्यार भरे रिश्ते में दरार पैदा होने लगती है.

अगर कोई पत्नी अपने पति से ज्यादा कमाती है तो इससे उसके पति के आत्मविश्वास को ठेस पहुंचती है और वो अपनी पत्नी की इस कामयाबी को हजम नहीं कर पाते हैं. ऐसे में अगर समझदारी से काम नहीं लिया गया तो इससे पति-पत्नी का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच सकता है. इसलिए अगर आप अपने रिश्ते को बचाना चाहते हैं तो आपको इन 5 बातों का ख्याल रखना चाहिए.

1- रिश्ते को दें अहमियत

शादी के समय सात फेरे लेते वक्त पति-पत्नी जीवनभर साथ निभाने का वादा करते हैं. पति-पत्नी जीवन के हर सुख और दुख की घड़ी में एक-दूसरे का साथ न छोड़ने का वचन देते हैं. जब बात पैसों की आती है तो यह कभी-कभी सात जन्मों के पवित्र बंधन पर भी हावी होने लगता है. खासकर जब पत्नी अपने पति से ज्यादा कमाती है तो पति का अहम बीच में आ जाता है. पैसा आपके रिश्ते को कमजोर न कर दे, इसके लिए जरूर है कि पैसों से ज्यादा आप अपने रिश्ते को अहमियत दें. यह भी पढ़ें: महिलाओं को पसंद नहीं पुरुषों की ये आदतें, रिलेशनशिप में आ सकती है ब्रेकअप की नौबत 

2- सब कुछ नहीं है पैसा

कई बार अपने पति से ज्यादा कमाने वाली नौकरी पेशा महिलाएं अपने पतियों पर पैसे का रौब दिखाने लगती है और कुछ ऐसी बातें बोल जाती हैं जो उन्हें अपने पार्टनर से नहीं कहनी चाहिए. अगर आपके पति की सैलरी आपसे कम है तो इस स्थिति में पैसों को ज्यादा अहमियत देने कि बजाय आपको संवेदनशील होने की जरूरत है. आप अपने पति को पैसों का रौब दिखाने की जगह उनसे काम के विषय में बात करें और कोई ऐसी बात न कहें जिससे आपके पति के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचे.

3- प्यार न होनें दे कम

इस बात को हमेशा याद रखिए कि आपने अपने पार्टनर की सैलरी से प्रभावित होकर उनसे शादी नहीं की है. उनके व्यक्तित्व और प्यार की भावना को देखकर ही आपने उनसे शादी की है, फिर शादी के बाद महज सैलरी को लेकर आपके प्यार भरे रिश्ते में दरार आप कैसे आने दे सकते हैं. सैलरी आपके रिश्ते में दूरी की वजह न बन जाए, इसलिए अपने रिश्ते में प्यार को सबसे ज्यादा अहमियत दें और एक-दूसरे के लिए कभी प्यार कम न होने दें.

4- बातचीत बंद न करें

पति-पत्नी जीवन रूपी गाड़ी के दो पहिए हैं, जिनका साथ-साथ चलना बेहद जरूरी है. हालांकि शादी के बाद कई बार कपल्स को आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. पत्नी-पति की कम सैलरी को मुद्दा बनाकर उससे लड़ने लगती है तो कई बार पत्नी की ज्यादा सैलरी पति के आत्मविश्वास को ठेस पहुंचाती है. नौबत तो यहां तक आ जाती कि कम या ज्यादा सैलरी पर बहस करते-करते पति-पत्नी एक-दूसरे से बात करना बंद कर देते हैं, लेकिन अगर आप अपने रिश्ते में दरार नहीं आने देना चाहते हैं तो समझदारी से काम लें और किसी भी हालत में बातचीत बंद न करें. यह भी पढ़ें: प्यार में धोखा देते हैं इन राशियों के लड़के, इनसे दिल अपने रिस्क पर ही लगाएं

5- काउंसलर की लें मदद

अगर शादी के बाद सैलरी के कारण पति-पत्नी के रिश्ते में कड़वाहट बढ़ने लगे और काफी कोशिशों के बावजूद रिश्ता टूटने की कगार तक पहुंच चुका है तो आपको किसी काउंसलर की मदद लेनी चाहिए. पैसों को लेकर पति-पत्नी के बीच होने वाले मन-मुटाव को खत्म करने के लिए रिलेशनशिप काउंसलर की मदद लें. एक्सपर्ट आपकी समस्या को जानकर उसे न सिर्फ दूर करने में आपकी मदद करेंगे, बल्कि इससे आपके रिश्ते को भी बचाने में सहायता मिलेगी.

इस बात को हमेशा याद रखें कि आपके रिश्ते में पैसा और अहम जितना ज्यादा हावी होने लगेगा, आपका रिश्ता दिन-ब-दिन उतना ही कमजोर होता जाएगा. ऐसे में वैवाहिक रिश्ते को बचाने कि जिम्मेदारी सिर्फ एक पार्टनर की नहीं होती है, बल्कि पति-पत्नी दोनों को ही इसके लिए कोशिश करनी चाहिए.