रिश्ता चाहे दोस्ती (Friendship) का हो या फिर प्यार (Love) का, हर रिश्ते में प्यार और विश्वास (Trust) होना बेहद जरूरी है. बात करें प्यार वाले रिश्ते की तो आज के युवा लड़के और लड़कियां जितनी जल्दी प्यार में पड़ते हैं उतनी ही जल्दी ब्रेकअप (Breakup) करके एक-दूसरे से अलग भी हो जाते हैं. हालांकि रिलेशनशिप (Relationship) में ब्रेकअप की कई वजहें हो सकती हैं और इन वजहों में एक वजह लड़के और लड़कियों की राशियों (Zodiac Sign) के बीच सही तालमेल न होना भी माना जाता है. ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, कई बार राशि और कुंडली में ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति से भी प्यार भरे रिश्ते में अलगाव की स्थिति पैदा हो जाती है.
हालांकि हर एक राशि की अपनी एक अलग विशेषता होती है. कुछ राशियां प्यार और रिश्ते को निभाने में बेहतर होती हैं, जबकि कई राशियां प्यार और रिश्ते में धोखे के लिए जानी जाती हैं. चलिए आज इसी कड़ी में जानते हैं उन खास राशियों के लड़कों के बारे में, जिनसे दिल लगाने पर लड़कियों को सिर्फ धोखा ही मिलता है.
1- मिथुन
प्यार में धोखा देने वाली राशियों में सबसे पहली राशि है मिथुन. इस राशि के लड़के प्यार और रिलेशनशिप के मामले में दिलफेंक माने जाते हैं. हालांकि ये लोगों को प्रभावित करना बेहद अच्छे से जानते हैं और अपने इसी हुनर के कारण लोगों को आसानी से बेवकूफ भी बनाते हैं. अगर आपका पार्टनर भी मिथुन राशि का है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए, क्योंकि हो सकता है कि भविष्य में आपको प्यार में धोखा खाना पड़ जाए. यह भी पढ़ें: प्यार में मिले धोखा तो गम नहीं खुशी मनाएं, क्योंकि ब्रेकअप से होते हैं ये फायदे
2- कर्क
अगली राशि है कर्क राशि, कहा जाता है कि इस राशि के लड़के स्वभाव से बहुत शातिर और चालाक होते हैं. ये इतने रहस्यमय होते हैं कि इनके दिमाग में क्या चल रहा है यह जानना बेहद मुश्किल होता है. बात करें रिलेशनशिप की तो इन पर आंख बंद करके भरोसा करना आपकी सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है. अगर आप इस राशि के लड़के के साथ रिलेशनशिप में हैं तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए.
3- सिंह
ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, सिंह राशि के लोग प्यार और रिलेशनशिप में परफेक्ट माने जाते हैं, लेकिन अगर इस राशि के लड़के अपने पार्टनर के साथ खुश नहीं है तो वो बिना किसी की परवाह किए उस रिश्ते से बाहर भी निकल जाते हैं. अगर आपका पार्टनर इसी राशि से ताल्लुक रखता है तो यह जान लीजिए कि अगर वो आपसे खुश नहीं है तो कभी भी आपके साथ रिश्ता खत्म कर सकता है.
लाइफस्टाइल Anita Ram| Jan 10, 2019 03:15 PM IST