Video: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें मनचले बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है की उन्होंने युवती के साथ छेड़खानी की और जब भाई ने इन लफंगों का विरोध किया, तो जमकर भाई की बेल्ट से पिटाई की गई. जानकारी के मुताबिक़ बिलासपुर के चकरभाठा परिसर के काली ढाबा के पास बाथरूम से निकल रही युवतियों से छेड़खानी की, युवतियां किसी तरह से वहां से निकली और इसकी जानकारी अपने भाई को दी.
भाई ने जब इस छेड़खानी का विरोध किया तो इन बदमाशों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और कार का शीशा भी तोड़ दिया. इस घटना के बाद पीड़ित युवती ने चकरभाठा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुट गई है. ये भी पढ़े:Video: बिलासपुर में कार चालक की लापरवाही! गाय के छोटे से बछड़े पर चढ़ा दी कार, मौके पर ही बेजुबान ने तोड़ा दम
युवती के साथ छेड़खानी और मारपीट
बिलासपुर में युवति के साथ छेड़खानी का मामला, विरोध करने पर युवकों ने युवति के भाई की बेल्ट से की जमकर पिटाई, मारपीट का वीडियो वायरल...#Chhattisgarh #Bilaspur #ViralVideos #BilaspurPolice #Nedricknews @CG_Police pic.twitter.com/8PtcNgN11W
— Nedrick News (@nedricknews) October 4, 2024
पीड़ित युवती की शिकायत के मुताबिक़ वो अपनी सहेली और भाई के साथ रात को खाना खाने के लिए चकरभाठा के काली ढाबा गई थी. यहां जाने पर वो अपनी सहेली के साथ बाथरूम की ओर गई. वहां से निकलते ही अंकित सिंह और उसके साथ दीप सलूजा ने उनके साथ छेड़खानी शूरु कर दी.
वो यहां से भागकर अपने भाई के पास पहुंची और इस घटना की जानकारी दी, तो युवती के भाई ने इन बदमाश युवकों के पास जाकर उन्होंने समझाने का प्रयास किया, लेकिन इन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान बेल्ट निकालकर भी पीटा गया. इसके बाद सभी आरोपी वहां से भाग गए. इसके बाद पीड़ित जब कार से अपने घर जाने लगे तो आरोपियों ने रास्ते में इनकी कार पर पत्थर मारकर कार का शीशा तोड़ दिया.इस वीडियो के आधार पर और युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.