Video: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक बार फिर गाय के बछड़े की एक कार चालक की लापरवाही के कारण जान चली गई. बिलासपुर के सरकंडा के रघु विहार कॉलोनी में ये घटना हुई है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. इस घटना के सामने आने के बाद गौरक्षकों और लोगों में नाराजगी देखी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक़ इस मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. वीडियो में आप देख सकते है की एक छोटी सी सड़क के किनारे पर एक गाय का छोटा सा बछड़ा बैठा हुआ है और एक एसयूवी कार आती है और उस बछड़े के ऊपर से चली जाती है. जैसे ही कार बछड़े पर से गई, बछड़े की तड़प-तड़पकर मौत हो गई. इस घटना के बाद गौरक्षकों ने आरोपी कार चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. ये भी पढ़े:Video: बिलासपुर के हाईवे पर तेज रफ़्तार ट्रक ने मवेशियों के झुंड को कुचला, 18 की हुई मौत, मस्तुरी की घटना
कार चालक ने गाय के बछड़े को कुचला
#Bilaspur के सरकंडा के रघु विहार कॉलोनी में वाहन नं CG 10 BK 1214 के चालक ने बछड़े को रौंद दिया, उसकी मौत हो गई, #CCTV फुटेज #Viral होने पर गौ सेवकों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग, क्षेत्र में पहले भी हुई है ऐसी घटनाएं @PoliceBilaspur में दर्ज की #FIR #Chhattisgarh #AnimalCruelty pic.twitter.com/MuqvmTMXTP
— Labhesh Ghosh (Bhilai Times) (@labheshghosh) September 30, 2024
छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों भी हाईवे पर करीब 20 मवेशियों को कुचलने की घटना सामने आई थी. इस घटना के बाद मौके पर गौरक्षक और पुलिस भी पहुंची थी. उस दौरान भी काफी हंगामा हुआ था. इस घटना के बाद लोगों में काफी नाराजगी दिखाई दे रही है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @labheshghosh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.