World Cancer Day 2025: कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) मनाया जाता है और 2018 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat scheme) इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई में एक परिवर्तनकारी पहल के रूप में उभर रही है. विश्व कैंसर दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाना और देश और दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोगों को जल्द से जल्द इसकी रोकथाम, पहचान और उपचार के लिए प्रोत्साहित करना और कैंसर के कारण होने वाली मौतों को कम करना है. यह भी पढ़ें: World Cancer Day 2025: कैंसर खतरनाक है, मगर सतर्कता और आधुनिक तकनीकी जांचों से बचा जा सकता है! जानें कुछ प्रभावशाली एवं महत्वपूर्ण टिप्स!
विश्व कैंसर दिवस पर हिना खान, इमरान हाशमी, सोनाली बेंद्रे और ताहिरा कश्यप ने आयुष्मान भारत योजन और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की सराहना की. आयुष्मान भारत और PMJAY जैसी पहल गेम चेंजर रही हैं. ये कार्यक्रम भारत भर में लाखों परिवारों के लिए कैंसर के इलाज को अधिक सुलभ बना रहे हैं, वित्तीय बोझ को कम कर रहे हैं और उम्मीद जगा रहे हैं. आज, विश्व कैंसर दिवस पर, मैं आप सभी से नियमित रूप से जांच करवाने, जागरूकता बढ़ाने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह करता हूं कि हर कोई, चाहे वह किसी भी पृष्ठभूमि का हो, उसे वह देखभाल मिले जिसके वह हकदार हैं. आइए हम सब मिलकर लड़ें क्योंकि हर जीवन मायने रखता है."
इमरान हाशमी ने विश्व कैंसर डे आयुष्मान भारत योजन और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की सराहना की:
#WATCH मुंबई, महाराष्ट्र: विश्व कैंसर दिवस पर अभिनेता इमरान हाशमी ने कहा, "जब मेरे बेटे अयान को कैंसर का पता चला, तो हमारी दुनिया उलट गई, लेकिन सच्ची ताकत और हमें मिले अविश्वसनीय समर्थन से हमने पाया कि इस लड़ाई में शुरुआती पहचान और समय पर उपचार कितना महत्वपूर्ण है... आयुष्मान… pic.twitter.com/qCJfU8fUP8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2025
ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान ने भी केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजन और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की सराहना की:
#WATCH मुंबई: विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर सर्वाइवर व अभिनेत्री हिना खान ने कहा, "जब मुझे कैंसर का पता चला तो 2-3 दिन के अंदर ही मेरा इलाज शुरू हो गया था। मुझे पता है कि समय न गंवाना कितना महत्वपूर्ण है। मैं आयुष्मान भारत जैसी सरकार की पहलों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। मैंने इसे… pic.twitter.com/m6Z0362jVA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2025
ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर ताहिरा कश्यप ने भी की सराहना:
#WATCH मुंबई: विश्व कैंसर दिवस पर, निर्देशक और कैंसर सर्वाइवर ताहिरा कश्यप ने कहा, "विश्व कैंसर दिवस पर मैं आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जैसी पहल की सराहना करना चाहती हूं, जिससे कई लोगों को समय पर कैंसर का इलाज सुलभ हो रहा है, भले ही उनकी वित्तीय स्थिति कुछ भी… pic.twitter.com/638sjZ3JhS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2025
कैंसर सर्वाइवर व अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने भी योजनाओं को सराहा:
#WATCH मुंबई, महाराष्ट्र: विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर सर्वाइवर व अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने कहा, "आज विश्व कैंसर दिवस पर मैं एक कठोर सच्चाई के बारे में बात करना चाहती हूं, कैंसर हर साल लाखों लोगों को प्रभावित करता है और देर से पता लगने पर अक्सर इलाज एक कठिन चुनौती बन जाता है।… pic.twitter.com/ngv2rHd2xf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2025
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार, 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2025 पेश किया और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के लिए 9,406 करोड़ रुपये आवंटित किए.
आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (/PM-JAY) को सितंबर 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 के हिस्से के रूप में लॉन्च किया था. यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है. इस योजना का उद्देश्य सार्वजनिक और निजी पैनलबद्ध अस्पतालों में माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती होने के लिए प्रति परिवार ₹5 लाख का वार्षिक स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करना है.













QuickLY