
भोपाल, 5 सितम्बर: आप ने प्रदर्शन तो कई तरह के देखे होंगे, मगर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी में गडढों वाली सड़क को लेकर एक अनोखा प्रदर्शन हुआ, इसमें महिला और बच्चों ने कैटवॉक (Catwalk) किया. इस नजारे केा देखकर ऐसे लग रहा था मानो वे रैंप पर कैटवॉक कर रही हों. राजधानी से होशंगाबाद (Hoshangabad) की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित है दानिश नगर. यह भी पढ़े : Funny Video: सोती हुई महिला से शख्स ने किया मजाक, प्रैंक के दौरान फोड़े अंडे, उसके बाद जो हुआ देखें वीडियो
यहां की सड़कों की हालत खराब है जिससे हर कोई इन सड़कों से परेशान है.यहां के रहने वाले परिवारों की महिलाओं ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया और वे सड़कों पर सज धज कर उतरी, उनके साथ बच्चियां भी थी. सभी के हाथ में तख्तियां थी, जिसमें तरह तरह के नारे लिखे हुए थे.इस कॉलोनी में रहने वाली रजनी सिंह का कहना है, "�dcrumb-item">देश