कोलकाता: कोरोना महामारी की चपेट में अन्य राज्यों की तरह पश्चिम बंगाल भी है. ऐसे में राज्य में बढ़ते कोरोने के मामलो को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनार्जी (Mamata Banerjee) मंगलवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए लॉकडाउन 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है. राज्य में लॉकडाउन को बढ़ाने को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने खुद इसकी घोषणा की. मीडिया के बातचीत में उन्होंने कहा कि ''सप्ताह में 2 दिनों का लॉकडाउन 31 अगस्त तक बढ़ाया जा रहा है. वहीं ममता बनर्जी ने घोषणा करते हुए कहा कि बकरीद के मौके पर 1 अगस्त को लॉकडाउन नहीं रहेगा.
ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कल यानी कि 29 जुलाई के अलावा 2, 5, 8-9, 16-17, 23-24 और 31 अगस्त को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. दरअसल इससे पहले 20 जुलाई से पश्चिम बंगाल में हफ्ते में दो दिनों के लॉकडाउन की घोषणा थी. जिस अब बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दिया गया है. सीएम ममता बनर्जी के अनुसार राज्य में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए सरकार को यह फैसला लेना पड़ा. ताकि कोरोना महामारी के मामले राज्य में रोका जा सके. यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कोलकाता में आज लॉकडाउन लागू, राज्य में 53,973 लोग महामारी से संक्रमित
Complete lockdown will be observed in the state on 2nd, 5th, 8th, 9th, 16th, 17th, 23rd, 24th and 31st August: West Bengal CM Mamata Banerjee https://t.co/wb1jJxSaFq
— ANI (@ANI) July 28, 2020
बता दें कि पश्चिम बंगाल कोरोना के संक्रमित मामले 60,830 हैं. वहीं 39,917 लोगो इस महामारी से ठीक हुए हैं. जबकि 1,411 लोगों की जान गई है. वहीं देश में मंगलवार को 47,703 नए कोरोनावायरस मामले दर्ज हुए, जिसके बाद कुल संख्या बढ़कर 14.83 लाख हो गई है. इसी दौरान 654 मौतें भी हुईं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 33,425 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के नए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कुल मामलों की संख्या 14,83,156 तक पहुंच गई, जिनमें से 33,425 लोगों की मौत भी शामिल है। वहीं 9,52,743 लोग ठीक हुए हैं.