IMD Forecasts: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर भारत में भी पड़ने वाला है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ मूसलधार बारिश होने की भविष्यवाणी की है. आईएमडी ने केरल, तमिलनाडु, पुदुचेरी और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी ने कहा कि आने वाले दिनों में जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों में भी ताजा बर्फबारी हो सकती है.
आईएमडी द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान में अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के भागों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की उम्मीद है. विभाग ने आगामी 48 घंटों तक मौसम में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होने की उम्मीद जताई है. जबकि अगले 3 से 4 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. पाकिस्तान में भारी बारिश के बाद गिरी आकाशीय बिजली, हादसे में 20 लोगों की हुई मौत
अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पूर्व भारत में घने से मध्यम कोहरे की आशंका है. जबकि बिहार, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर कोहरा पड़ सकता है. ऐसे में लोगों से वाहन चलाने के दौरान विशेष सावधानी बरतने की अपील की जाती है.
पुडुचेरी में भारी बारिश-
Heavy rainfall lashes parts of Puducherry. pic.twitter.com/plMSchlGMr
— ANI (@ANI) November 22, 2019
25 और 26 नवंबर को तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. बता दें कि कश्मीर में इस साल सर्दियों ने जल्दी दस्तक दी है. बीते 6 नवंबर को कश्मीर के गुलमर्ग और सोनमर्ग के पहाड़ों पर मौसम की पहली बर्फ गिरी जबकि शहर और मैदानी इलाकों में बारिश हुई जिसके कारण पारा करीब 10 डिग्री तक गिर गया. इस बर्फबारी के कारण पर्यटकों में खुशी की लहर है.