नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी और एनसीआर के आस पास कोहरे के कारण यातायात अस्त-व्यस्त हो गया है. कई ट्रेने अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही है तो वहीं फ्लाइट्स का भी यही हाल है. दिल्ली एयरपोर्ट ऑफिशियल के मुताबिक सोमवार को घने कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट से 500 से अधिक फ्लाइट्स लेट हुई वहीं 21 फ्लाइट्स को डाइवर्ट किया गया 5 फ्लाइट्स को कैंसल भी किया गया है. सभी एयरलाइंस अपने यात्रियों को ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर फ्लाइट्स के अपडेट्स दे रही है. यात्रियों से अपील की जा रही है कि कोहरे के कारण फ्लाइट के आने और जाने में देरी हो सकती है. यात्री फ्लाइट्स का स्टेट्स देखकर घर से निकलें.
एयरलाइंस की तरफ से लगातार यात्रियों से अपील की जा रही है कि घर से निकलने से पहले फ्लाइट का स्टेटस जरुर चेक कर लें. यात्री इसके लिए एयरलाइन की वेबसाइट या कस्टमर केयर की भी मदद ली जा सकती है. आप एयरलाइन के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से भी जानकारी पा सकते हैं. यात्री एयरलाइन के नंबर पर कॉल कर या मैसेज के जरिए भी फ्लाइट का स्टेट्स पता कर सकते हैं.
घने कोहरे के कारण 500 से अधिक फ्लाइट्स लेट-
Delhi Airport Official: Over 500 flights delayed, 21 diverted; 5 flights cancelled due to dense fog at Delhi Airport.
— ANI (@ANI) December 30, 2019
बता दें कि दिल्ली इन दिनों कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे की मार भी झेल रही है. कोहरे से विजिबिलिटी बेहद खराब हो गई है. कई जगहों पर विजिबिलिटी 20-25 मीटर से भी कम है. घने कोहरे के कारण सड़कों पर गाड़ियां दिन में भी लाइट जलाकर चल रही हैं. घने कोहरे के कारण रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित है. सोमवार सुबह 30 से अधिक ट्रेने लेट थी.
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में तापमान अपने न्यूनतम स्तर पर बना हुआ है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान ठंड से ठिठुर रहे हैं. पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. राजधानी में इन दिनों ठंड ने अब तक के सभी रिकार्ड्स को तोड़ दिया है. दिसंबर के महीने को 118 साल में सबसे सर्द महीना घोषित किया जा चुका है. तापमान में लगातार गिरावट जारी है. अभी तक सबसे कम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.