Rajasthan School Holiday Update: राजस्थान में स्कूलों की छुट्टियां खत्म, आज से सभी जिलों में खुलेंगे स्कूल; यहां पढ़ें पूरी डिटेल
Credit-(Pixabay)

Rajasthan School Holiday Update: राजस्थान में शीतलहर और घने कोहरे से राहत मिलने के बाद प्रदेशभर के स्कूलों में छुट्टियां खत्म हो गई हैं. आज, सोमवार से सभी जिलों में स्कूल दोबारा खुलने जा रहे हैं. इससे पहले अलग-अलग जिलों के कलेक्टरों ने मौसम को देखते हुए छुट्टियां बढ़ाने के आदेश जारी किए थे. जयपुर में 16 जनवरी को ही स्कूल खोल दिए गए थे, जबकि कोटा, अजमेर, डीग, बूंदी, प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ में 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था.

19 जनवरी को रविवार के कारण स्कूल बंद रहे, लेकिन अब सोमवार से सभी जिलों में सामान्य रूप से कक्षाएं शुरू होंगी.

ये भी पढें: Rajasthan School Closures: राजस्थान में 160 सेकेंडरी स्कूल हुए बंद, पिछले 10 दिनों में 400 से ज्यादा स्कूलों पर लगे ताले, जानें इसकी वजह

छोटे बच्चों को राहत

शीतलहर के चलते पहले कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल पूरी तरह बंद रखने का आदेश था. वहीं, कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित की जा रही थीं. अब सभी आदेश निरस्त कर दिए गए हैं और नियमित समय पर स्कूल खुलेंगे.

लगातार बढ़ रही थीं छुट्टियां

पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में शीतलहर का असर कम होने के बावजूद कई जिलों में छुट्टियां बढ़ाई जा रही थीं. लेकिन अब शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि सभी स्कूल सामान्य रूप से संचालित होंगे.

मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम सामान्य रहेगा. हल्की ठंड का असर रहेगा, लेकिन दिन के समय धूप निकलने की संभावना है. हालांकि, 21 और 22 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण तापमान में फिर बदलाव हो सकता है.

स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए सलाह

मौसम सामान्य होते हुए भी सुबह के समय हल्की ठंड महसूस हो सकती है. अभिभावकों को सलाह है कि बच्चों को गर्म कपड़े पहनाकर स्कूल भेजें. राजस्थान में अब स्कूलों के खुलने से सामान्य दिनचर्या फिर से शुरू हो रही है, जिससे बच्चों और अभिभावकों ने राहत की सांस ली है.