Weather Update: कड़ाके की ठंड, घना कोहरा; शीतलहर की चपेट में ये राज्य- जानें मौसम का ताजा हाल
Fog | Representative Image (Photo: PTI)

Weather Update: दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में घने कोहरे ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और चंड़ीगढ़ में बहुत घना कोहरा देखने को मिलेगा. इससे पहले मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने घने कोहरे के कारण कम दृश्यता को लेकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी यूपी के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया था. गुरुवार और शुक्रवार के लिए इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. Delhi Air Pollution: दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में.

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर भी चलेगी. कोहरे और शीतलहर के बीच तापमान में कमी से कुछ इलाकों में सर्दी बढ़ने का अनुमान है. वहीं कोहरे के चलते कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 5 घंटे तक लेट चल रही हैं. कोहरे के कारण ट्रेनें रद्द हो रहीं जिसकी वजह से यात्रियों का घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.

इन राज्यों में कोहरा बढ़ाएगा मुसीबत

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 3 दिनों के दौरान भारत-गंगा के मैदानी इलाकों में निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर नमी और हल्की हवाओं के कारण पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में रात या सुबह के समय कई या कुछ इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसी तरह, अगले 2 दिनों के दौरान बिहार और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

शीतलहर की चपेट में ये राज्य

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के इलाकों में अगले पांच दिनों तक शीतलहर चलेगी. IMD ने बताया कि 22 से 25 दिसंबर के बीच पंजाब के कुछ इलाके प्रचंड शीतलहर की चपेट में रहेंगे.

दिल्ली में बढ़ी ठंड

दिल्ली में आज यानी 21 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहेगा. साथ ही, दिल्ली में बहुत घने कोहरे की चादर देखने को मिलेगी. ठंड बढ़ने के साथ ही राजधानी की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है.

राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का औसत स्तर 414 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है. राजधानी एनसीआर में मंगलवार को विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम दर्ज की गई. मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पालम में सुबह दृश्यता 25 मीटर रही, जबकि सफदरजंग में दृश्यता 50 मीटर रही. हाईवे पर विजिबिलिटी काफी कम रही.