मराठी नहीं बोलने पर मीरा-भायंदर में 'फूड स्टॉल' मालिक को थप्पड़ मारने का मामला गर्माता जा रहा है. मामले में विवाद बढ़ता देख ठाणे पुलिस ने MNS नेता अविनाश जाधव के खिलाफ केस दर्ज किया था. इस बीच MNS की तरफ से आज ठाणे के मेरा रोड में आज एक रैली आयोजित होने वाली थी, लेकिन रैली से पहले ही पुलिस ने MNS नेता अविनाश जाधव को गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी का MNS ने विरोध किया है.
MNS नेता अविनाश जाधव हिरासत में लिए गए
MNS की ओर से X पर लिखा गया कि मनसे नेता श्री अविनाश जाधव को महाराष्ट्र सरकार ने भोर के साढ़े तीन बजे गिरफ्तार किया. आरोप है कि वे महाराष्ट्र में मराठी लोगों के हक में चल रहे मोर्चे में शामिल होने वाले थे. पुलिस प्रशासन और सरकार की तानाशाही का विरोध करना चाहिए, यह वक्त की जरूरत है. यह भी पढ़े: Hindi Vs Marathi: मीरा रोड में MNS कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, मराठी न बोलने पर दुकानदार को जड़े थप्पड़, VIDEO वायरल
इस गिरफ्तारी के बाद MNS नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरकार और पुलिस प्रशासन की कड़ी आलोचना की. आरोप लगाया गया कि बिना अनुमति के मोर्चा निकालने वाले 50 से अधिक लोगों पर कार्रवाई करते वक्त इतनी तत्परता नहीं दिखाई जाती. जबकि, अब जब एक प्रमुख नेता मोर्चे में शामिल होने जा रहे थे, तब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
व्यापारियों के प्रदर्शन के जवाब में MNS की होने वाली थी रैली
MNS की तरफ से यह रैली स्टॉल मालिक को थप्पड़ मारे जाने की घटना के विरोध में व्यापारियों के प्रदर्शन के जवाब में ठाणे में आयोजित होने वाली थी. लेकिन इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता अविनाश जाधव को सोमवार देर रात हिरासत में ले लिया. हालांकि पुलिस ने इस मामले में कई अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.
अविनाश जाधव रैली में होने वाले थे शामिल
दरअसल MNS की तरफ से ठाणे जिले के मीरा भायंदर इलाके में महाराष्ट्र एकीकरण समिति द्वारा आज प्रस्तावित रैली होने वाली थी. जिस रैली के आयोजन की पुलिस ने अनुमति नहीं दी है. जाधव रैली में भाग लेने वाले थे. लेकिन इससे पहले ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया. ठाणे पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि जाधव को ठाणे में उनके घर से देर रात करीब साढ़े तीन बजे हिरासत में ले लिया गया.
क्या है पूरा मामला?
बताना चाहेंगे कि मुंबई से सटे मीरा-भायंदर में 29 जून, 2025 को जोधपुर स्वीट्स के मालिक बाबूलाल खिमजी चौधरी (48) को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) कार्यकर्ताओं द्वारा मराठी न बोलने के कारण थप्पड़ जड़ दिया हैं. जिसमें MNS नेता अविनाश जाधव भी शामिल थे. जिसके बाद पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. शुरुआत में पुलिस ने अज्ञात सैट लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. बाद में पुलिस ने मामला बढ़ने पर MNS नेता अविनाश जाधव के खिलाफ केस दर्ज किया.













QuickLY