Hindi Vs Marathi: मीरा रोड में MNS कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, मराठी न बोलने पर दुकानदार को जड़े थप्पड़, VIDEO वायरल

Hindi Vs Marathi: महाराष्ट्र में मराठी न बोल पाने पर एक बार फिर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. यह घटना मुंबई से सटे मीरा रोड इलाके की है, जहां एमएनएस के मीरा-भायंदर उपमहापौर करण कांदांगिरे और उनके समर्थक एक मिठाई की दुकान पर पहुंचे. वहां उन्होंने दुकानदार से मराठी में पानी मांगा, लेकिन दुकानदार ने हिंदी में जवाब दिया.

एमएनएस कार्यकर्ताओं को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने दुकानदार से मराठी में बात करने की मांग की. दुकानदार ने जब मराठी में बोलने में असमर्थता जताई, तो विवाद बढ़ गया और बहस गाली-गलौज और फिर मारपीट में बदल गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एमएनएस कार्यकर्ता दुकानदार को एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ रहे हैं. वीडियो में एमएनएस कार्यकर्ता दुकानदार को बार-बार थप्पड़ मारते नजर आते हैं. एमएनएस का आरोप है कि दुकानदार ने राज्य की भाषा और संस्कृति का "अपमान" किया है. यह भी पढ़े: MNS कार्यकर्ताओं ने राकांपा नेता मिटकरी की कार में तोड़फोड की, एक उपद्रवी की हृदयगति रुकने से मौत

MNS कार्यकर्ताओं ने दुकानदार को जड़े थप्पड़

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई लोगों ने इसे भाषाई असहिष्णुता और जबरदस्ती की संज्ञा दी है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या भारत जैसे बहुभाषी देश में किसी व्यक्ति को अपनी पसंदीदा भाषा में बात करने का अधिकार नहीं है?

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब एमएनएस कार्यकर्ता हिंदी भाषी नागरिकों के साथ इस तरह की हरकत की हो. इससे पहले भी महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जहां एमएनएस कार्यकर्ताओं ने भाषा के नाम पर लोगों को निशाना बनाया है.