Video: शख्स की मामूली विवाद में पिटाई, लोगों ने पथरीली रास्ते पर घसीटा,कानपुर के खरौंटी गांव का वीडियो आया सामने
Credit -(Twitter -X)

Video: उत्तरप्रदेश के कानपुर के महाराजपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले खरौंटी गांव में एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है की मामूली विवाद में मजूदर की पिटाई की गई है, इसके बाद उसे पथरीली खराब सड़क से घसीटा भी गया.

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल शख्स को हॉस्पिटल भेजा गया है. जैसे ही मौके पर पुलिस पहुंची तो सभी लोग वहां से भाग खड़े हुए. ये भी पढ़े :VIDEO: कानपुर में 3 साल की बच्ची को SUV ने कुचला, मौके पर हुई मौत, दर्दनाक हादसे का वीडियो आया सामने

शख्स की जमकर की पिटाई 

जानकारी के मुताबिक़ खरौंटी गांव में रहनेवाला पीड़ित रामराज पासी लुधियाना में काम करता है और वह 15 दिन पहले अपने गांव आया था, शुक्रवार की शाम को इसका किसी के साथ गांव में विवाद हो गया. इस विवाद के बाद गुस्साएं दबंगों ने पहले तो उसकी जमकर पिटाई की और इसके बाद उसके पैर पकड़कर उसे सड़क पर घसीटा.

सभी आरोपियों ने उसको काफी दूर तक घसीटा.पुलिस जब मौके पर पहुंची तो सभी लोग भाग गए. इस घटना में घायल शख्स को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @MohtaPraveenn नाम के हैंडल से शेयर किया गया.