वंदे भारत एक्सप्रेस की बुकिंग शुरू: IRCTC पर ऐसे पाएं कन्फर्म टिकट, इतना देना पड़ेगा किराया
वंदे भारत एक्सप्रेस (Photo Credits: Northern Railway)

नई दिल्ली: शुक्रवार से देश में बनी पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) पटरियों पर दौड़ने लगेगी. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली से रवाना करेंगे. शुभारंभ के वक्त ट्रेन के सफर में रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेलवे बोर्ड के सदस्य भी उसमें सवार होंगे. वहीं भारत की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन से यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू चुकी है.

रेलवे ने मंगलवार को वंदे भारत एक्सप्रेस के प्रस्तावित किराये को कम करने की घोषणा की. जिसके बाद दिल्ली से वाराणसी जाने के लिए वातानुकूलित कुर्सीयान के टिकट का किराया 1760 रूपये है और एक्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 3310 रूपये है. जबकि, वापसी में वातानुकूलित कुर्सीयान के टिकट का किराया 1700 रूपये और एक्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 3260 रूपये है. दोनों किराये में खान-पान का भी शुल्क शामिल है.

अगर आप भी इस ट्रेन की टिकट बुक करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट (www.irctc.co.in) या फिर आप अपने स्मार्टफ़ोन से ऐप- रेल कनेक्ट (Rail Connect) को इनस्टॉल करिए. अकाउंट बनाने के बाद लॉग इन करे और तुरंत टिकट बुक कर सकते हैं. टिकट 17 फरवरी की यात्रा और उसके बाद की यात्रा के लिए बुक की जा सकती है.

हाल ही में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रेन 18 को वंदे भारत एक्सप्रेस नाम दिया था. उसे चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में तैयार किया गया है. यह दिल्ली राजधानी मार्ग के एक खंड पर परीक्षण के दौरान 180 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार हासिल कर भारत की सबसे तीव्र ट्रेन बन गई है.