Uttarakhand: राज्य की जनता को धामी सरकार का तोहफा, 5,720.78 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश
सीएम पुष्कर सिंह धामी (File Photo)

देहरादून:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की जनता को बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को विधानसभा में चालू वित्त वर्ष के लिए 5,720.78 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट (Supplemental Budget) पेश किया. अनुपूरक बजट में कोरोना आपदा को देखते हुए विभिन्न प्रकार की सहायता के लिए 600 करोड़ का प्रावधान किया गया है.  कोरोना महामारी के चलते पिछले डेढ़ सालों में राज्य की अर्थव्यवस्था के साथ ही आम आदमी को बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इसे देखते हुए सरकार ने सहायता के रूप में 600 करोड़ का बजट रखा है. उत्तराखंड में अक्टूबर के पहले हफ्ते में आयोजित होगा अन्नोत्सव, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिए निर्देश.

अनुपूरक बजट में राजस्व व्यय के तहत 2,990.53 करोड़ रुपये और पूंजीगत व्यय के तहत 2,730.25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं के लिए 3,178.87 करोड़ रुपये और बाहरी सहायता प्राप्त परियोजनाओं के लिए 56 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

अनुपूरक बजट में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 570 करोड़ रुपये, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए 449 करोड़ रुपये, जल जीवन मिशन के लिए 401 करोड़ रुपये, अमृत योजना के लिए 137.29 करोड़ रुपये, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 70.01 करोड़ रुपये, स्वच्छ भारत मिशन के लिए 24.65 करोड़ रुपये और समग्र शिक्षा अभियान के लिए 214.57 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

इसके अलावा इसमें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए 100 करोड़ रुपये, मुख्यमंत्री महिला पोषण योजना के लिए 16.51 करोड़ रुपये, मुख्यमंत्री सौभाग्यवती योजना के लिए 8.34 करोड़ रुपये, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के लिए 7.65 करोड़ रुपये और आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के मानदेय के लिए 33 करोड़ रुपये का प्रावधान है. अनुपूरक बजट में वनीकरण क्षतिपूरक योजना के लिये भी 150 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.