नई दिल्ली: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड और त्रिपुरा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को मिली जीत को डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों पर जनता की मुहर बताया है. जेपी नड्डा ने उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स कर लिखा, "उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों पर जनता की मुहर है."
उन्होंने इस जीत पर उत्तराखंड की जनता का आभार जताते हुए आगे कहा, "देवभूमि की जनता का आभार एवं उत्तराखंड भाजपा के कार्यकर्ताओं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को बधाई देता हूं." Ghosi Bypoll Results: अखिलेश के दांव में कैसे फंसी बीजेपी? घोसी में सपा के सुधाकर ने भाजपा के दारा सिंह को दी मात
नड्डा ने त्रिपुरा विधानसभा उपचुनावों में मिली जीत को बड़ी जीत करार देते हुए एक्स कर कहा, "त्रिपुरा विधानसभा उपचुनावों में भारी मतों से विजयी होने पर भाजपा प्रत्याशियों और त्रिपुरा भाजपा के कार्यकर्ताओं, मुख्यमंत्री माणिक साहा और प्रदेश अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्जी को बधाई. पीएम नरेंद्र मोदी के एक विकसित व समृद्ध नॉर्थ ईस्ट के संकल्प में पुन: विश्वास जताने हेतु त्रिपुरा की जनता का हृदय से आभार."
नड्डा ने अपने एक और एक्स में त्रिपुरा में मिली जीत को केंद्र और राज्य, दोनों स्तरों पर डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए कामकाज और विकास कार्यों पर प्रदेश की जनता की मुहर भी बताया.