देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ 21 दिवसीय लॉकडाउन (Lockdown) समाप्त होने के बाद अब 19 दिनों का लॉकडाउन और बढ़ गया है, जिसके बाद अब 3 मई तक लोगों को लॉकडाउन का पालन करना होगा. कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन होने से लोगों की जिंदगी थम सी गई है, यहां तक कि कई जोड़े जो शादी के बंधन में बंधने वाले थे, उन्हें अपनी शादी स्थगित करनी पड़ी. हालांकि कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच देश में एक अनोखी शादी (Unique Wedding) भी संपन्न हुई है. इस शादी को इसलिए भी अनोखा कहा जा सकता है, क्योंकि जिला कलेक्टर (DM) ने इस शादी को करवाने के लिए रात 8 बजे अपना दफ्तर खुलवाया. दरअसल, लॉकडाउन के चलते हरियाणा (Haryana) स्थित रोहतक (Rohtak) के लड़के और मैक्सिको (Mexico) की लड़की की शादी अधर में लटक गई थी.
इसके बाद रोहतक के सूर्या कॉलोनी में रहने वाले निरंजन कश्यप (Niranjan Kashyap) ने डिप्टी कमिश्नर आर.एस. वर्मा के कार्यालय में अपनी शादी के लिए अर्जी लगाई, जिसके बाद उन्होंने इस अर्जी को स्वीकार करते हुए कपल की शादी करवाने के लिए अपने दफ्तर को खुलवाया. इस मौके पर लड़के के पिता और लड़की की मां गवाह के रूप में मौजूद रहे.
देखें ट्वीट-
Niranjan Kashyap: On Feb 17 we applied for marriage under Special Marriage Act which has 30-day notice. The notice was to end on Mar18 but lockdown started on Mar 19 so we couldn't get married.We submitted an application to District Collector after which he conducted our wedding. https://t.co/BuZtjVQFFm
— ANI (@ANI) April 15, 2020
दरअसल, निरंजन कश्यप ने 17 फरवरी को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी के लिए आवेदन किया था, लेकिन लॉकडाउन हो जाने पर उनकी शादी नहीं हो पाई. इसके बाद कपल ने जिला कलेक्टर को एक आवेदन दिया, जिसके बाद उनकी शादी हो पाई. यह भी पढ़ें: Coronavirus Lockdown: लॉकडाउन के चलते महाराष्ट्र के औरंगाबाद में वीडियो कॉल पर एक कपल ने किया निकाह, देखें वीडियो
बताया जा रहा है कि मैक्सिकन दुल्हन डाना (Dana) अपनी मां के साथ शादी के लिए 11 फरवरी को भारत आई थी, दोनों की मुलाकात एक लैंग्वेज लर्निंग ऐप के जरिए हुई थी. गौरतलब है कि डीएम की मदद से शादी संपन्न होने के बाद मैक्सिकन दुल्हन की मां ने 5 मई की फ्लाइट टिकट बुक कराई है.