2 Babbar Khalsa International Terrorists Arrested: बब्बर खालसा इंटरनेशनल के 2 आतंकियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया अरेस्ट, कई बड़े नेता थे निशाने पर
बब्बर खालसा के पकड़े गए आतंकी ( फोटो क्रेडिट- ANI )

राजधानी दिल्ली हमेशा से ही आतंकियों के निशाने पर ही है. 15 के दिन भी खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर कहा था कि IS के आतंकी भारत के कई राज्यों को अपना निशाना बना सकते हैं. जिसके बाद से पूरी खुफिया विभाग अलर्ट पर है, इसी कड़ी में सोमवार को बब्बर खालसा इंटरनेशनल (Babbar Khalsa International Terrorists) के दो आतंकीयों को दिल्ली में पकड़ा गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इनपुट मिलने के बाद इन्हें पकड़ा है. इस दौरान पकड़े गए दोनों आतंकियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की. फिलहाल दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया है. पकड़े गए आतंकियों की पहचान बब्बर खालसा से जुड़े दिलावर सिंह (Dilawar Singh) और कुलवंत सिंह ( Kulwant Singh) के रूप में हुई है. इन आतंकियों के पास से छह पिस्तौल और 40 गोलियां बरामद की गई है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बब्बर खालसा से जुड़े दिलावर सिंह और किलवंत सिंह के निशाने पर पंजाब के कई मंत्री थे. फिलहाल पकड़े गए आतंकियों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. पकड़े गए दोनों आतंकवादी दिलावर सिंह और कुलवंत सिंह पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं. दोनों आतंकवादियों के उपर पहले भी कई मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) अब इस जांच ने जुटी है कि इनके समर्थक कहां-कहां पर है और इनका मंसूबा क्या है.

ANI का ट्वीट;- 

बब्बर खालसा को साल 1978 में बनाया गया था. इस आतंकी संगठन के कई बाद आतंकियों को मुठभेड़ में मार दिया गया था. जिसके बाद इस आतंकी संगठन का प्रभाव कम होने लगा था. बब्बर खालसा को भारत के अलावा कई और देशों ने आतंकी माना और उन्हें बैन किया है. फिलहाल दिल्ली में दो आतंकियों का मिलना कई सवालों को खड़े कर रही है. दरअसल कई आतंकी संगठन अब एक होकर भारत के खिलाफ अपनी नापाक साजिश रच रहे हैं. ऐसे में क्या बब्बर खालसा भी की पानाह पाने के बाद फन उठा रहा है.