Google Map Mislead: गूगल मैप के कारण एक बार फिर रास्ता भटके, फ्रेंच पर्यटक साइकिल से नेपाल जाने के लिए दिल्ली से निकले, बरेली में भटके, पुलिस ने की मदद
Photo Credit- X

Google Map Mislead: फ्रेंच पर्यटक गूगल मैप की मदद से साइकिल से नेपाल जा रहे थे. इस दौरान वे रास्ता भटक गए और बरेली के डैम के पास पहुंचे. जब गांव के लोगों ने इन्हें देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इन्हें सही रास्ता दिखाया. बताया जा रहा है की दो फ्रेंच नागरिक साइकिल से नेपाल जाने के लिए निकले थे. लेकिन गूगल मैप ने उन्हें गलत रास्ता बता दिया और वे बरेली के एक गांव पहुंच गए.

इसके बाद ग्रामीणों ने इन्हें देखा और पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इनके साथ बातचीत की और इन्हें रातभर सुरक्षित स्थान पर ठहराया और दुसरे दिन इन्हें सही रास्ता दिखाकर रवाना किया.ये भी पढ़े:Bareilly Car Accident Video: गूगल मैप ने दिखाया गलत रास्ता, अधूरे पुल से नदी में गिरी कार, बरेली हादसे में 3 लोगों की मौत

दो फ़्रांसिसी बरेली में भटके 

पीलीभीत से काठमांडू के लिए निकले थे दोनों

मिली जानकारी के मुताबिक, फ्रांसीसी पर्यटकों के नाम ब्रायन जैक्स गिल्बर्ट और सेबेस्टियन फ्रेंकोइस गेब्रियल हैं. वह 7 जनवरी को प्लेन से दिल्ली पहुंचे थे. ये दोनों साइकिल से पीलीभीत से टनकपुर होते हुए काठमांडू जा रहे थे. दोनों ने गूगल मैप की मदद ली और सफर शुरू किया. गूगल मैप की मदद से जाते समय दोनों अंधेरे में रास्ता भटक गए और चुरैली डैम पहुंच गए.घटना गुरुवार देर रात की है. बहेड़ी सर्कल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 11 बजे ग्रामीणों ने दो पर्यटकों को सुनसान सड़क पर साइकिल चलाते देखा. वे विदेशी भाषा बोल रहे थे और स्थानीय लोग उनकी भाषा समझ नहीं पा रहे थे. किसी भी तरह की कोई अनुचित घटना न हो, इसलिए ग्रामीण दोनों को चुरैली पुलिस स्टेशन लेकर पहुंचे.

पुलिस ने की मदद

पुलिस ने दोनों फ्रांसीसी पर्यटकों को ग्राम प्रधान के घर पर रहने की व्यवस्था की. इसके बाद शुक्रवार सुबह उन्हें सही दिशा और रूट की जानकारी दी गई और अपने गंतव्य नेपाल के लिए रवाना कर दिया गया.फ्रांसीसी पर्यटकों ने पुलिस और ग्रामीणों को उनकी मदद के लिए धन्यवाद दिया. अधिकारियों ने उनकी सुरक्षित यात्रा के लिए दिशा-निर्देश और आवश्यक जानकारी प्रदान की.इस फोटो को बरेली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'X' पर शेयर करते हुए लिखा- साइकिल से दिल्ली से नेपाल जा रहे दो फ्रांसीसी नागरिकों के लापता होने की सूचना मिलने पर बहेड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उन्हें उचित दिशा-निर्देश देकर सकुशल उनके गंतव्य तक भेजा गया.