Haryana Firecracker Factory Blast: हरियाणा के करनाल (Karnal) जिले में मंगलवार रात बड़ा हादसा हो गया. देर शाम करनाल शहर के बाहरी इलाके में एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर घायल हो गया है. फिलहाल विस्फोट के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. एनजीटी ने तमिलनाडु में पटाखा फैक्टरी विस्फोट की जांच के लिए बनायी समिति
मिली जानकारी के मुताबिक करनाल के घोघड़ीपुर (Ghogripur) फाटक के पास स्थित पटाखा फैक्ट्री में रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक विस्फोट हुआ. धमाके के बाद देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री में आग फ़ैल गई. जिसकी चपेट में वहां काम कर रहे चार मजदूर आ गए. जिनकी पहचान विजय कुमार (25), विजय (22) और पंडी शिवम (28) के रूप में हुई, जबकि एक मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है.
घटना के तुरंत बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के लिए चार फायर टेंडर भी बुलाए गए. स्थानीय लोगों ने कहा कि विस्फोट इतना जोरदार था कि इससे कारखाने का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.
करनाल के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया (Ganga Ram Punia) ने कहा कि एक शव कारखाने से बरामद किया गया, जबकि घायल की हालत गंभीर है. विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए एक जांच चल रही है. सभी हताहत पटाखा फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर थे.
पटाखा फैक्ट्री के मालिक के एक रिश्तेदार ने पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में विस्फोट तब हुआ जब मजदूर उत्पादन क्षेत्र की सफाई कर रहे थे. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.