मुंबई, महाराष्ट्र: बदलापुर से सीएसएमटी जानेवाले यात्रियों को उस समय परेशानियों का सामना करना पड़ा. जब टलोकल ट्रेन की छत से बारिश का पानी टपकने लगा. ट्रेन के भीतर कई जगहों से पानी टपकने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान पूरी ट्रेन यात्रियों से भरी थी. जानकारी के मुताबिक़ इस ट्रेन से पहले एसी लोकल थी, लेकिन उसका किराया ज्यादा होने की वजह से लोग उसमें सफर कम करते है. ट्रेन की छत से पानी टपकने के कारण कई यात्री गिले भी हो गए.तेज बारिश के कारण छत से पानी लगातार डिब्बे के अंदर गिरता रहा, जिससे यात्रियों को सीटों पर बैठने में भी दिक्कत हुई. कई लोगों को मजबूर होकर भीगते हुए खड़े रहकर यात्रा करनी पड़ी क्योंकि ट्रेन में इतनी भीड़ थी कि इंच भर भी हिलना मुश्किल था.
इसका वीडियो सोशल मीडिया X पर @lokmat नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Mumbai Shocker: लोकल ट्रेन में बहस के बाद शख्स ने महिला की बेरहमी से की पिटाई, पुलिस ने जांच शुरू की (देखें वीडियो)
लोकल ट्रेन की छत से टपकने लगा बारिश का पानी
बदलापूर-सीएसएमटी लोकलमध्ये पावसामुळे गळती; प्रवाशांचे हाल#LokmatNews #MaharashtraNews #HeavyRain #Badlapur #MarathiNews pic.twitter.com/B4bRfuowbL
— Lokmat (@lokmat) June 16, 2025
यात्रियों में नाराजगी
बारिश के मौसम में बार-बार ऐसी स्थितियों का सामना कर रहे यात्रियों का कहना है कि रेलवे को कम से कम स्थिर और सुरक्षित लोकल ट्रेनों की व्यवस्था करनी चाहिए.यात्री पहले से ही ट्रेनों की संख्या कम, स्टेशनों पर निर्माण कार्य और समय की पाबंदी न होने से परेशान हैं.













QuickLY