Telangana: हैदराबाद की केमिल फैक्ट्री में भीषण आग, आठ लोग झुलसे
आग लगने के बाद की तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- ANI)

हैदराबाद (Hyderabad) के औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Industrial Development Authority) के बोलाराम (Bollarum) में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक केमिकल फैक्ट्री (Chemical Factory) में आग लग लग गई. इस इतनी बड़ी थी कि वहां पर अफरातफरी मच गई. रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में आठ लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां पर उनका इलाज चल रहा है. आग विंध्य ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड में उस वक्त लगी जब एक रासायनिक प्रतक्रिया के दौरान अचानक आग लग गई.

फिलहाल अभी तक आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया है. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. जहां पर आग बुझाने का काम किया जा रहा है. हादसे में जानमाल के नुकासन का अब तक कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. West Bengal: राज्यपाल जगदीप धनखड़ की सीएम ममता बनर्जी को चेतावनी, कहा- संविधान की रक्षा करना मेरी जिम्मेदारी, मुख्यमंत्री आग से न खेलें.

ANI का ट्वीट:-

गौरतलब हो कि इससे पहले तेलंगाना-आंध्र प्रदेश सीमा पर स्थित श्रीसैलम पनबिजली संयंत्र में शुक्रवार को आग लगने से नौ लोगों की मौत हो गई थी. विंध्य ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड में लगी आग से जुड़ी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा करें.