West Bengal: राज्यपाल जगदीप धनखड़ की सीएम ममता बनर्जी को चेतावनी, कहा- संविधान की रक्षा करना मेरी जिम्मेदारी, मुख्यमंत्री आग से न खेलें
राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Photo Credits: PTI)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर हुए हमले को लेकर राजनीति तेज हो गई है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार पर हमला बोला. जगदीप धनखड़ ने पश्चिम बंगाल पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, बंगाल में कानून व्यवस्था बेहद खराब है. जेपी नड्डा की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे. जगदीप धनखड़ ने राज्‍य की सीएम ममता बनर्जी से अपील करते हुए कहा, 'आप अगर संवैधानिक राह से भटकती हैं तो मेरे दायित्‍व की शुरुआत होती है.

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा, 'कल का हमला लोकतंत्र के लिए बेहद शर्मनाक है. बंगाल में संविधान की मर्यादाएं टूट रही हैं. इसके लिए ममता बनर्जी को माफी मांगनी होगी.' राज्यपाल ने सीएम से सवाल किया कि राज्य में कौन बाहरी है, उनका इससे क्या मतलब है? राज्यपाल ने कहा, 'यह बयान देना कि ये बाहर के हैं, इसका क्या अर्थ है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और DGP को 14 दिसंबर को किया तलब.

राज्यपाल ने कहा, यह बात करना, 'यह अंदरुनी है और यह बाहरी है. इसे त्याग दें. संविधान की प्रस्तावना को पढ़े. मुख्यमंत्री आग से ना खेलें. भारत की आत्मा एक है, यहां कि नागरिकता एक है.' आपने संविधान के तहत काम करने की शपथ ली है. कल हुई घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, वे हमारे लोकतांत्रिक ताने-बाने पर एक धब्बा हैं.

धनखड़ ने कहा कि बंगाल में इस वक्त ऐसे हालात हैं कि किसी विपक्ष के लिए जगह नहीं है. सत्ता दल से अलग कोई नेता यहां पर सुरक्षित नहीं है. उनके लिए कोई अधिकार नहीं बचे हैं, ना ही लोकतांत्रिक और ना ही मानवाधिकार.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में 10 दिसंबर को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ. बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे नड्डा के काफिले पर उस समय पथराव हुआ, जब वो डायमंड हार्बर जा रहे थे. उनके काफिले में शामिल बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और बंगाल बीजेपी चीफ दिलीप घोष की गाड़ियों पर भी हमला हुआ. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस हमले को 'प्रायोजित हिंसा' बताया. वहीं ममता ने इसे नौटंकी करार दिया है.