Nagpur: नागपुर में एक स्कूल में विद्यार्थियों के साथ बुरा बर्ताव करने की घटना सामने आई है. जिसमें शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक़ स्कूल के प्रिंसिपल ने ही शिक्षक के खिलाफ शिकायत दी थी.इसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की. सदर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. शिक्षक का नाम संकल्प मेढ़ा है. ये एक बड़ी स्कूल में इंग्लिश और हिस्ट्री का टीचर है.
बताया जा रहा है की टीचर विद्यार्थियों को बोतल फेंककर मारता था, डस्टर मारता था, विद्यार्थियों के माता-पिता के खिलाफ आपत्तिजनक बोलता था और विद्यार्थियों के साथ अभद्र व्यवहार करता था. टीचर के खिलाफ नौवीं और दसवीं क्लास के विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल से शिकायत की थी. ये भी पढ़े :Nagpur: एटीएम से 500 रुपए की जगह निकलने लगे 1100 रुपए, आग की तरह फैली शहर में खबर, लोगों की लग गई भीड़, नागपुर के खापरखेडा की घटना
इस शिकायत के आधार पर स्कूल ने तीन शिक्षकों की समिति बनाई. जिसने जांच की. समिति की रिपोर्ट के बाद प्रिंसिपल ने शिक्षक के खिलाफ पुलिस में शिकायत की. शिक्षक के खिलाफ पोक्सो समेत अन्य धाराओं में मामले दर्ज किए गए है. पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार किया है. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.