Nagpur: नागपुर में एक ऐसी घटना हुई है. जिसके कारण लोगों का तो फायदा हुआ है, लेकिन बैंक को लाखों रुपए का चुना लगा गया है. दरअसल एक्सिस बैंक के एक एटीएम में तकनीकी खराबी आने के कारण 500 रूपए निकालने आएं ग्राहकों के 1100 रुपए निकलने लगे. यानी 600 रुपए ज्यादा, इसकी जानकारी मिलते ही एटीएम के बाहर लोगों की लाइन लग गई और इस तरह से लोगों ने बहती गंगा में हाथ धो लिया.
ये घटना नागपुर के खापरखेडा के बाजार चौक स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम की है. शहर के बीचो-बीच इस एटीएम के होने की वजह लोगों की भीड़ यहां पैसे निकालने के लिए उमड़ पड़ी. जिन लोगों ने 500 रूपए विड्रॉल किये , उन्हें 600 रुपए ज्यादा मिल रहे थे. इस घटना की जानकारी आग की तरह शहर में फैली. ये भी पढ़े :Nagpur Shocker: पत्नी को डांटने पर शख्स ने की बड़े भाई की पीट-पीटकर हत्या, गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक़ एटीएम मशीन के ट्रे में पैसे भरते समय ये गलती कर्मचारियों से हुई है. सकाळ न्यूज़पेपर के संवाददाता दिलीप गजभिए और उनके मित्र अरुण महाजन ने जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाई.इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एटीएम का शटर बंद कर लोगों को रोका.
इसके बाद बैंक के कर्मचारी आएं और उन्होंने मशीन को दुरुस्त किया, लेकिन तक तक बैंक को करीब 3 लाख रुपए से ज्यादा का चुना लग चूका था. जानकारी के मुताबिक़ एटीएम के बाहर कोई भी सिक्योरिटी गार्ड नहीं था, अगर सिक्योरिटी गार्ड होता तो शायद इस घटना में इतना नुकसान बैंक का नहीं होता.