कटिहार, बिहार: बिहार के कटिहार से एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जहांपर एक शिक्षक की चलती एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के दौरान मौत हो गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसको देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. ये घटना कुमेदपुर रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है. इस वीडियो में देख सकते है कि शिक्षक तेज रफ़्तार ट्रेन को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे.
इस वीडियो में देख सकते है की शिक्षक प्लेटफ़ॉर्म से नहीं, ट्रैक से दौड़कर ट्रेन को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन इसी दौरान उनकी ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स ' पर @news4nations नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Viral Video: लापरवाही की हद है! सामने से आ रही थी ट्रेन, महिला ने बिना देखें क्रॉस की पटरी, सांस रोक देनेवाला वीडियो आया सामने
ट्रेन की चपेट में आने से शिक्षक की मौत
बिहार के कटिहार में चलती ट्रेन से कटकर शिक्षक की मौत हो गई है। शिक्षक चलती ट्रेन पर दौड़ कर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। इस घटना का हैरान कर देने वाला वीडियो भी सामने आया है...@BiharTeacherCan @teachersofbihar @Bihartet19 #trainaccident #TRAIN #Accidents… pic.twitter.com/g65vqcSYJe
— News4Nation (@news4nations) February 3, 2025
कोढ़ा थाना क्षेत्र की एक स्कूल में मृतक थे टीचर
जानकारी के मुताबिक़ मृतक शिक्षक का नाम मो. तबरेज अंजुम था. वे किसी काम के सिलसिले में कुमेदपुर गए हुए थे. इसी दौरान उन्होंने गलत जगह से ट्रेन को पकड़ने की कोशिश की और जिसमें उनकी जान चली गई.
शिक्षक की घायल होकर हुई मौत
जानकारी के मुताबिक़ जब शिक्षक स्टेशन पर पहुंचे तो ट्रेन निकल चुकी थी, इस दौरान उन्होंने ट्रैक पर दौड़कर ट्रेन पकड़ने की कोशिश की, उन्होंने ट्रेन का दरवाजा भी पकड़ लिया था, लेकिन वे ट्रेन में चढ़ नहीं पाएं.जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.













QuickLY