तमिलनाडु: चेन्नई के माधवराम इलाके गोदाम में लगी भीषण आग, 500 दमकलकर्मी- 26 टेंडर मौके पर
आग पर काबू पाने की कोशिश जारी ( फोटो क्रेडिट- ANI )

तमिलनाडु (Tamilnadu) की राजधानी चेन्नई (Chennai) के माधवराम इलाके में शनिवार उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब एक तेल गोदाम से अचानक आग की उंची-उंची लपटे उठने लगी. आग इतनी भयंकर है कि इसे बुझाने के लिए 500 फायरब्रिगेड कर्मीयों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं आग पर अभी पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है. आग इतनी भयंकर है कि दूर से ही धुएं का गुबार उठता देखा जा सकता है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

वहीं घटना के बाद फायरब्रिगेड के अधिकारी सैलेन्द्र बाबू ने बताया कि इस गोदाम में आग लगी है उसमे मेडिकल चीजों के लिए केमिकल का प्रयोग किया जाता है. आग ;गने के बाद तकरीबन 500 फायरब्रिगेड के कर्मचारियों और 25 फाय्र्ल टेंडर अभी आग को काबू करने की मशक्कत कर रहे हैं. फिलहाल अभी तक आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है. . (विस्तृत खबर के लिए बने रहें)

आग लगने के बाद उठती उंची लपटें:- 

फायरब्रिगेड कर रही है कड़ी मशक्कत:- 

सड़क हादसे में हुई थी 23 लोगों मौत

ज्ञात हो कि इसी महीने तमिलनाडु में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 26 लोगों की मौत हो गई थी. कोयम्बटूर से सेलम जा रहे एक कंटेनर लॉरी और बेंगलुरु से एर्नाकुलम जा रही एक यात्री बस की हुई टक्कर में 20 लोगों की मौत हो गई थी. यह दुर्घटना तमिलनाडु के तिरुप्पुर जिले स्थित अविनाशी के पास हुई. लॉरी चालक ने अपने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और दूसरी तरफ से आ रही बस से जा टकराया था.