तमिलनाडु (Tamilnadu) की राजधानी चेन्नई (Chennai) के माधवराम इलाके में शनिवार उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब एक तेल गोदाम से अचानक आग की उंची-उंची लपटे उठने लगी. आग इतनी भयंकर है कि इसे बुझाने के लिए 500 फायरब्रिगेड कर्मीयों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं आग पर अभी पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है. आग इतनी भयंकर है कि दूर से ही धुएं का गुबार उठता देखा जा सकता है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
वहीं घटना के बाद फायरब्रिगेड के अधिकारी सैलेन्द्र बाबू ने बताया कि इस गोदाम में आग लगी है उसमे मेडिकल चीजों के लिए केमिकल का प्रयोग किया जाता है. आग ;गने के बाद तकरीबन 500 फायरब्रिगेड के कर्मचारियों और 25 फाय्र्ल टेंडर अभी आग को काबू करने की मशक्कत कर रहे हैं. फिलहाल अभी तक आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है. . (विस्तृत खबर के लिए बने रहें)
आग लगने के बाद उठती उंची लपटें:-
#WATCH Tamil Nadu: Fire breaks out at an oil warehouse in Madhavaram area in Chennai. 12 fire tenders present at the spot. Fire-fighting operation is underway. pic.twitter.com/kHKmM0LBXY
— ANI (@ANI) February 29, 2020
फायरब्रिगेड कर रही है कड़ी मशक्कत:-
Sylendra Babu, Additional Director, Fire&Rescue Service, Tamil Nadu:Over 500 firemen,26 fire tenders&6 foam tenders on the job. To a large extent, fire has been put out. It's a godown of a chemical-based material used for medical purpose, so possibility of poisonous gas ruled out https://t.co/Qvlls44wmX pic.twitter.com/d4D00pkFyM
— ANI (@ANI) February 29, 2020
सड़क हादसे में हुई थी 23 लोगों मौत
ज्ञात हो कि इसी महीने तमिलनाडु में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 26 लोगों की मौत हो गई थी. कोयम्बटूर से सेलम जा रहे एक कंटेनर लॉरी और बेंगलुरु से एर्नाकुलम जा रही एक यात्री बस की हुई टक्कर में 20 लोगों की मौत हो गई थी. यह दुर्घटना तमिलनाडु के तिरुप्पुर जिले स्थित अविनाशी के पास हुई. लॉरी चालक ने अपने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और दूसरी तरफ से आ रही बस से जा टकराया था.