चेन्नई: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप कम हो रहा है. भारत में वर्तमान में कोविड-19 के 2,46,687 सक्रिय मामले हैं, जो कि 203 दिनों में सबसे कम है. जबकि देशभर में सक्रिय मामले कुल मामलों के एक प्रतिशत से कम हैं, जो वर्तमान में मार्च 2020 के बाद से सबसे कम (0.73%) है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण (Vaccination) अभियान के अंतर्गत अब तक 92.17 करोड़ वैक्सीन की खुराकें लगाई गई हैं. इस बीच तमिलनाडु (Tamil Nadu) में हुई एक स्टडी से वैक्सीनेशन को लेकर महत्वपूर्ण बात पता चली है. COVID-19 Updates: भारत में एक दिन में कोरोना के 18833 नए मामले, संक्रमण से 278 लोगों की गई जान
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अध्ययन में पता चला है कि अगस्त और सितंबर के महीनों के दौरान तमिलनाडु में कुल 1268 लोगों की कोरोना से मौत हुई, जिसमें से 1129 को वैक्सीन नहीं लगाया गया था. अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 89% मौतें ऐसी थी जिन्हें वैक्सीन की एक भी खुराक नहीं मिली थी. जबकि कोविड-19 से मरने वाले 94 रोगियों (7.41%) ने वैक्सीन की एक खुराक ली थी और संक्रमण से जान गंवाने वाले 45 (3.55%) लोगों ने वैक्सीन की दोनों खुराक ली थी.
इसी तरह, पिछले दो महीनों में आईसीयू में एडमिट होने वाले कोरोना संकमितों में से 74.14 प्रतिशत ने वैक्सीन की एक भी खुराक नहीं ली थी. जबकि 17.49% ने वैक्सीन की एक खुराक और 8.37% ने टीके की दोनों खुराकें ली थीं. स्वास्थ्य विभाग के अध्ययन के मुताबिक, राज्यभर के अस्पतालों में भर्ती हुए 33,575 रोगियों में से 70.97% का टीकाकरण नहीं हुआ था, जबकि 17.93% ने वैक्सीन की एक खुराक और 11.10% लोगों ने वैक्सीन की दोनों खुराक ली थी. राज्य की कुल आबादी में से 64% ने वैक्सीन की एक खुराक और 22% ने दोनों खुराक ली.
उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,449 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26,71,411 हो गई. इसके अलावा 16 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल तादाद 35,682 तक पहुंच गई. वहीं, 24 घंटे में 1,548 लोगों को छुट्टी दी गई, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 26,18,980 हो गई. राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 16,749 हो गई. एक दिन में कुल 1,46,735 नमूनों की जांच की गई. अब तक 4,77,45,420 जांच की जा चुकी हैं.