अगले पांच दिनों तक विदर्भ के सभी जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. जिसके मुताबिक़ जोरों की बिजली और तेज आंधी चलने के साथ ही बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है की आनेवाले 10 जून तक मानसून पूरे महाराष्ट्र में पहुंच जाएगा. लेकिन उससे पहले ही राज्य में कई जगहों पर बारिश होने की जानकारी सामने आई है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार विदर्भ में भी बारिश हुई है. तो वही आज से अगले पांच दिनों तक तेज आंधी के साथ ही जमकर बिजली गरजने और बारिश होने का अनुमान भी मौसम विभाग ने लगाया है.यह भी पढ़े :Pune Pre-Monsoon Rains: पुणे में भारी बारिश से सड़कों पर भरा पानी, लोगों को चलना हुआ मुहाल, देखें वीडियो
मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक विदर्भ एक सभी जिलों में बिजली गरजेगी और 30 -50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी और बारिश भी हो सकती है.विदर्भ के सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. पूरे विदर्भ में मध्यम या थोड़ी कम बारिश के संकेत दिए गए है.
गोंदिया जिले में हुई आंधी के साथ बारिश ने जिले में काफी नुकसान किया था. तेज आंधी के कारण कई घरों के टिन के पत्रे उड़ गए थे . इसके साथ ही बिजली के पोलों के साथ ही कई पेड़ भी गिरे थे. लगभग 15 से 20 मिनट तक आंधी के साथ हुई बारिश ने गोंदिया जिले में काफी नुकसान किया. आनेवाले दिनों में विदर्भ में अगर तेज आंधी चली तो और नुकसान होने की संभावना है.