Pune Pre-Monsoon Rains: पुणे में भारी बारिश से सड़कों पर भरा पानी, लोगों को चलना हुआ मुहाल, देखें वीडियो

Pune Pre-Monsoon Rains: केरल में दस्तक देने के बाद मानसून कभी भी महाराष्ट्र में दास्तक दे सकता है. महाराष्ट्र में अभी मानसून को दस्तक देना बाकी है. इस बीच पुणे में शनिवार को प्री-मानसून भारी बारिश हुई है. जिससे पुणे की सड़के पानी से लभा-लभ भर गई है. सड़को पर आम लोगों के साथ ही गाड़ियों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है. बारिश के बाद पुणे की सड़कों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.वायरल वीडियो में देखा सकता है कि बारिश के चलते सड़कें पानी से लभा- लभा हो गई है.

पुणे में भारी बारिश:

पुणे में बारिश

पुणे में भारी बारिश से सड़कों पर भरा पानी: