Sidhu Moosewala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला केस में पंजाब सरकार ने अब बड़ा फैसला लिया है. सीएम भगवंत मान ने कहा है कि पंजाब सरकार पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध किया है कि मामले की जांच उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से कराई जाए. बता दें कि यह मांग सिद्धू के पिता ने ही सीएम मान से की थी.
Punjab Govt will request Chief Justice of Punjab & Haryana High Court to get the case inquired into by the sitting judge of the HC: Chief Minister's Office pic.twitter.com/ktUxzC29wv
— ANI (@ANI) May 30, 2022