Navi Mumbai : नवी मुंबई में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया. पुलिस ने इस कार्रवाई में 8 महिलाओं को बचाया. इस कार्रवाई में एक ऑटोचालक को गिरफ्तार किया गया है. एक खबरी की सुचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई.
एपीएमसी पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की आरोपी प्रदीप यादव को गिरफ्तार किया गया. इस कार्रवाई में महिलाओं को भी बचा लिया गया है. इसके साथ ही इस मामले में और आरोपियों की तलाश जारी है. ये भी पढ़े :Thane International Sex Racket Busted: ठाणे पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन महिला समेत दो एजेंट गिरफ्तार- VIDEO
पीटीआई को पुलिस अधिकारी ने दी गई जानकारी के मुताबिक़ शुक्रवार रात को एक लॉज पर छापा मारा गया था. जिसमें इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ. डमी ग्राहक भेजकर प्रदीप यादव से संपर्क किया गया. जिसके आधार पर कार्रवाई की गई,प्रदीप ऑटो से महिलाओं को पहुंचाने का काम करता था. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.