घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली के भारी दबाव में सोमवार को बेंचमार्क शेयर संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा लुढ़क गया. एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी में भी शुरुआती कारोबार में 1.31 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पूर्वाह्न् 11.45 बजे पिछले सत्र से 581.21 अंकों यानी 1.30 फीसदी लुढ़ककर 38,932.18 पर कारोबार कर रहा था. इससे पहले सेंसेक्स 39,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे गिरकर 38,999.50 पर आ गया जबकि सत्र के आरंभ में सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ 39,476.38 पर खुला था.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Nifty भी 186.85 अंकों यानी 1.56 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 11,624.30 पर कारोबार कर रहा था जबकि इससे पहले निफ्टी 11,647.75 तक लुढ़का. सत्र के आरंभ में निफ्टी भी पिछले सत्र मुकाबले कमजोरी के साथ 11,770.40 पर खुला और 11,771.90 तक उठा मगर, बिकवाली का दबाव बढ़ने के कारण सूचकांक लुढ़क गया.
Sensex at 39,080.91; down by 432.48 points. Nifty at 11,685.80; down by 125.35 points pic.twitter.com/tztAGfM2bf
— ANI (@ANI) July 8, 2019
अमेरिका में पिछले सप्ताह जॉब डॉटा मजबूत आने से अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की संभावना कम होने से एशिया बाजारों में नकरात्मक रुझान रहा. इसके अलावा, पिछले सप्ताह शुक्रवार को संसद में पेश किए गए आम बजट 2019-20 के प्रावधानों को लेकर निवेशकों में असमंजस की स्थिति बरकरार है, जिससे शेयर बाजार में नकारात्मक रुझान देखने को मिला.
बाजार के जानकार बताते हैं कि खासतौर से सरकार द्वारा शेयर बायबैक पर कर लगाने और सूचीबद्ध कंपनियों में न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग बढ़ाने की घोषणा से घरेलू निवेशकों में निराशा का माहौल बना है.