UP: अलीगढ़ में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला, करणी सेना ने फेंके टायर; राणा सांगा विवाद पर बढ़ा बवाल! (Watch Video)
Photo- @ArunKumur186/X

Attack on Ramjilal Suman's Convoy: अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला हुआ है. जानकारी के मुताबिक, घटना गभाना टोल प्लाजा के पास हुई, जहां बड़ी संख्या में करणी सेना और क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता जमा हुए थे. आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने सांसद के काफिले पर टायर फेंके, जिससे काफिले में शामिल वाहन आपस में टकरा गए. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया. दरअसल, रामजीलाल सुमन ने हाल ही में राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दिया था, जिससे करणी सेना और अन्य हिंदू संगठनों में गुस्से का माहौल है.

इस पूरी घटना के बाद अलीगढ़ पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए सपा सांसद को सुरक्षा प्रदान की और उन्हें अलीगढ़ सीमा से बाहर हाथरस सीमा तक सुरक्षित छोड़ा.

ये भी पढें: Viral Video: अलीगढ़ में दलित युवकों के साथ मारपीट! ‘जय भीम’ बोलने पर दबंगों ने बीच सड़क पर नग्न कर की बेरहमी से पीटा

अलीगढ़ में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला

रामजीलाल सुमन की प्रतिक्रिया

हमले के बाद रामजीलाल सुमन ने मीडिया के सामने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में दलित उत्पीड़न की बाढ़ आई हुई है. नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं, बारातों को रोका जा रहा है और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्तियां तोड़ी जा रही हैं.

बता दें कि राणा सांगा पर दिए गए बयान के बाद सपा सांसद के खिलाफ गुस्सा लगातार बढ़ रहा है. कुछ दिन पहले करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने आगरा स्थित रामजीलाल सुमन के आवास पर भी जमकर प्रदर्शन किया था और तोड़फोड़ की थी.

अलीगढ़ पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता

फिलहाल अलीगढ़ पुलिस ने मामले में सतर्कता बढ़ा दी है. टोल प्लाजा और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि दोबारा कोई अनहोनी न हो. पुलिस प्रदर्शनकारियों की पहचान करने और उन पर कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है.