RSS नेता इंद्रेश कुमार का विवादित बयान, नवजोत सिंह सिद्धू, नसीरुद्दीन शाह और आमिर खान को बताया 'गद्दार'
इंद्रेश कुमार ने दिया विवादित बयान (फाइल फोटो )

आरएसएस (RSS)नेता इंद्रेश कुमार (Indresh Kumar)के एक विवादित बयान के कारण सियासी गलियारे में हड़कंप मचा हुआ है. इंद्रेश कुमार ने एक बयान में कांग्रेस नेता और मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Naseeruddin Shah), एक्टर आमिर खान ( Aamir Khan) और नसीरुद्दीन शाह ( Naseeruddin Shah) की तुलना मीर जाफर और जयचंद से की और तीनों को गद्दार कहा. इंद्रेश कुमार ने कहा कि आज देश को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम जैसों की जरूरत है न की अजमल कसाब जैसे मुस्लिम युवाओं की.

सोमवार को अलीगढ़ में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कसाब, याकूब और इशरत जहां जैसे मुस्लिमों की जरूरत नहीं है. बल्कि एपीजे अब्दुल कलाम की मार्ग पर चलने वाले प्रतिभावान युवाओं की जरूरत ज्यादा है. वहीं इंद्रेश कुमार ने राम मंदिर के निर्माण में हो रही देरी के लिए कांग्रेस, वामपंथी, क्षेत्रीय सांप्रदायिक ताकतों और कुछ जजों को जिम्मेदार ठहराया.

यह भी पढ़ें:- इमरान खान ने नसीरुद्दीन शाह के बहाने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- जिन्‍ना ने पहले ही जताई थी भेदभाव की आशंका

बता दें कि पिछले साल अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में भीड़ द्वारा की गई एक हिंसा का हवाला देते हुए कहा था कि कई जगहों पर एक गाय की मौत को एक पुलिस अधिकारी की हत्या से ज्यादा तवज्जो दी गई. अभिनेता ने अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई थी. उनका कहना है कि उन्होंने अपने बच्चों को किसी खास धर्म की शिक्षा नहीं दी है.

गौरतलब हो कि इंद्रेश कुमार ने मॉब लिंचिंग पर विवादित बयान दिया था. इंद्रेश कुमार ने यदि लोग बीफ खाना बंद कर दें तो भीड़ की हिंसा भी बंद हो जाएगी. इंद्रेश कुमार ने यह भी कहा, 'मॉब लिंचिंग जैसी घटना का स्वागत कभी भी नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा दुनिया में जितने धर्मस्थल हैं वहां गाय का वध नहीं किया जाता है. भले ही वो मक्का मदीना में वध नहीं होता है. वहीं जीसस धरती पर जहां उनका जन्म एक गौशाला में हुआ था. वहां उन्हें माता माना जाता है.