बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) के बयान की आड़ में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने भारत पर निशाना साधा है. जी हां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ने लाहौर में एक कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का बचाव करते हुए कहा कि वह मोदी सरकार को दिखा देंगे कि अल्पसंख्यकों के साथ कैसा सलूक किया जाता है. साथ ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में जो कुछ हो रहा है वह मुसलमानों के खिलाफ असहिष्णुता का उदाहरण है.
इमरान खान ने पंजाब सरकार की 100 दिन की उपलब्धियों को रेखांकित करने के लिए लाहौर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रही है कि पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों को उनके उचित अधिकार मिले. उन्होंने कहा कि यह देश के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना का भी दृष्टिकोण था. पाक प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्वित करेगी कि अल्पसंख्यक सुरक्षित, संरक्षित महसूस करें और उन्हें ‘नये पाकिस्तान’ में समान अधिकार हों.
यह भी पढ़ें- इमरान खान ने UN महासचिव के सामने रोया दुखड़ा, फिर अलापा कश्मीर राग
ज्ञात हो कि अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में भीड़ द्वारा की गई एक हिंसा का हवाला देते हुए कहा था कि कई जगहों पर एक गाय की मौत को एक पुलिस अधिकारी की हत्या से ज्यादा तवज्जो दी गई. अभिनेता ने अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई थी. उनका कहना है कि उन्होंने अपने बच्चों को किसी खास धर्म की शिक्षा नहीं दी है.
इससे पहले नसीरुद्दीन शाह के बयान पर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर भी अपनी नाराजगी जता चूके हैं. अनुपम खेर ने कहा था 'इस देश में इतनी स्वतंत्रता है कि आप सेना को गाली दे सकते हैं, वायुसेना प्रमुख के बारे में उल्टा-सीधा बोल सकते हैं और सैनिकों पर पत्थर फेंक सकते हैं.' खेर ने सवाल उठाया कि एक देश में आपको और कितनी स्वतंत्रता चाहिए?













QuickLY