Motihari Railway Station: चलती ट्रेन से फिसली महिला दरवाजे पर लटकी, RPF जवान ने दौड़कर बचाई जान, मोतिहारी के चकिया रेलवे स्टेशन का वीडियो आया सामने;VIDEO
Credit-(X,@news24tvchannel)

मोतिहारी, बिहार: रेलवे स्टेशन पर अक्सर हादसे सामने आते है और कई बार यात्रियों की लापरवाही के कारण उनकी जान भी चली जाती है तो वही कई बार किसी की मदद से किसी यात्री की जान भी बच जाती है. ऐसा ही एक वीडियो बिहार के मोतिहारी के चकिया रेलवे स्टेशन से सामने आया है. जहां पर एक आरपीएफ कर्मी की सुझबुझ और सतर्कता के कारण एक महिला यात्री की जान बच गई.मोतिहारी के चकिया रेलवे स्टेशन पर एक महिला ट्रेन में चढ़ते समय फिसल गई और ट्रेन चलने लगी. महिला ट्रेन के दरवाजे पर लटकने लगी और महिला प्लेटफ़ॉर्म और ट्रेन के बीच के गैप में गिर सकती थी, इससे पहले ही एक आरपीएफ जवान दौड़ा और महिला को बाहर खींच लिया. जिसके कारण महिला की जान बच गई.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @news24tvchannel नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Mumbai Railway Station: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में गिरा यात्री, RPF जवान ने बचाई जान, लोकमान्य टर्मिनस का वीडियो आया सामने (Watch Video)

आरपीएफ जवान ने ट्रेन से गिरती महिला की जान बचाई

क्या है पूरी घटना?

घटना उस समय की है जब गाड़ी नंबर 15556, जो बापूधाम मोतिहारी से पाटलिपुत्र की ओर जाती है, चकिया स्टेशन पर रुकी थी. ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में महिला का पैर फिसल गया और वह सीधे ट्रेन के नीचे गिर गई. स्टेशन पर मौजूद यात्रियों की सांसें थम गईं. इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान जयप्रकाश यादव ने स्थिति को भांपते हुए बिना समय गंवाए दरवाजे पर लटकी महिला को झपट्टा मारकर पकड़ लिया और उसे बाहर खींच लिया. उनकी ये तेजी और सूझबूझ ने एक बड़ा हादसा टाल दिया.

महिला को सुरक्षित ट्रेन में बैठाकर किया रवाना

जवान ने न सिर्फ महिला को सुरक्षित बाहर निकाला, बल्कि उसके बाद उसे ट्रेन में बैठने में मदद की ताकि वह अपनी यात्रा पूरी कर सके. यह इंसानियत और सेवा का बेहतरीन उदाहरण रहा, जिसे देखकर हर कोई भावुक हो गया. इस दौरान स्टेशन पर मौजूद लोगों ने और अधिकारियों ने जयप्रकाश यादव की जमकर तारीफे की.