Beed Shocker: रिटायर्ड पुलिस कर्मी को किडनैप कर की मारपीट, पानी मांगने पर किया मुंह पर पेशाब, बीड जिले में हुई घटना से डिपार्टमेंट में मची हलचल
Credit-(Unsplash)

बीड, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के बीड जिले से एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जहां पर एक रिटायर्ड पुलिस कर्मी को कमरे में बंद करके 15 से 20 लोगों ने मारपीट की. इस घटना के बाद बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है, ये पता चलता है. बताया जा रहा है की बदमाशों ने कर्मचारी को इस कदर पीटा कि उनके शरीर पर निशान पड़ गए है. इस दौरान बदमाशों ने पानी मांगने पर आरोपियों ने कर्मचारी के मुंह पर पेशाब कर दी.

इस घटना के बाद पुलिस विभाग में भी हलचल मच गई है. बताया जा रहा है की ये पूरा मामला केवल 1200 रूपए को लेकर हुआ है. ये भी पढ़े:VIDEO: बीड़ जिले में क्राइम नहीं हो रहा है कम, अब युवकों ने मिलकर एक नाबालिग को जमकर पीटा, मोबाइल और पैसे भी छीने, वीडियो आया सामने

पैसों के विवाद से उपजा अपहरण और हमला

पूरा मामला सिर्फ 1,200 रुपये के लेन-देन से शुरू हुआ. एक नौकर को पैसों के लिए अगवा किया गया और उससे 1.5 लाख रुपये की लूट की गई. जब सेवानिवृत्त सहायक पुलिस कर्मी उसे छुड़ाने के लिए पहुंचे, तो उन्हें भी बंधक बना लिया गया और उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई.यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे माजलगांव तहसील के ढोरगांव शिवार क्षेत्र में हुई. आरोपियों ने रिटायर्ड फौजदार को कमरे में बंद कर अमानवीय तरीके से मारा. उनके शरीर पर चार से पांच जगह फ्रैक्चर हो गया है.फिलहाल जिला हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है, और पुलिस ने इस मामले में 10 से 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. माजलगांव ग्रामीण पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश जारी है.

बीड़ में कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में

इस घटना के बाद बीड में अपराधियों के बढ़ते मनोबल और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठने लगे हैं. जिले में हर दिन मारपीट और हिंसा की घटनाएं घट रही हैं. कभी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर, तो कभी थाना परिसर के पास, ऐसे घटनाक्रम आम होते जा रहे हैं.इस घटना के कारण अब आम लोग भी दहशत में है.