VIDEO: बीड़ जिले में क्राइम नहीं हो रहा है कम, अब युवकों ने मिलकर एक नाबालिग को जमकर पीटा, मोबाइल और पैसे भी छीने, वीडियो आया सामने
Credit-(X,@LokshahiMarathi)

बीड़, महाराष्ट्र: पिछले कुछ दिनों से बीड़ काफी ज्यादा सुर्खियों में है. बीड़  जिले से एक बार फिर एक वीडियो सामने आया है. जिसको देखने के बाद लोगों में रोष फ़ैल गया है. बीड़  जिले के अंबाजोगाई दस्तगीरवाड़ी में कुछ युवक एक नाबालिग की जमकर लात और मुक्कों से पिटाई कर रहे है. इस वीडियो के सामने आने के बाद अब पुलिस प्रशासन और लोगों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.

बताया जा रहा है कि तीन से चार युवकों ने मिलकर इस नाबालिग की पिटाई की और इसके बाद उसके पैसे और मोबाइल भी छीन लिए . इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @LokshahiMarathi नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: कल्याण की सोसाइटी में विवाद, मराठी परिवार के साथ गुंडे बुलवाकर की गई मारपीट, वीडियो आया सामने

बीड़ जिले में नाबालिग से मारपीट

 संतोष देशमुख की हत्या के बाद से चर्चा में जिला

बीड जिले के मस्साजोग में दिवंगत संतोष देशमुख हत्याकांड के बाद लगातार पिटाई के नए वीडियो सामने आ रहे हैं. धनंजय देशमुख के रिश्तेदार ने एक युवक की पिटाई के बाद सतीश भोसले उर्फ ​​खोक्या का वीडियो भी सामने आया था बीड़ जिले से रोजाना किसी न किसी जगह से मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है. अब जिले के अंबाजोगाई में एक और पिटाई का वीडियो सामने आया है. दस्तगीरवाड़ी के एक नाबालिग लड़के को तीन-चार लोगों ने घेरकर पिटाई की. इसके बाद इसके पैसे और मोबाइल भी छीन लिया.

वीडियो बनाकर मारपीट की घटनाएं जिले में बढ़ी है

साम टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़ अब तक पुलिस ने एट्रोसिटी एक्ट के तहत आरोपियों पर मामला दर्ज नहीं किया है. इसके साथ ही आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग भी अब उठने लगी है.ऑल इंडिया पैंथर सेना के दीपक केदार ने कहा है की ,'जिस हिसाब से बीड जिले में वीडियो बनाकर मारपीट की घटनाएं बढ़ रही हैं, क्या कोई जानबूझकर ऐसा कर रहा है? इस बात की गहन जांच होनी चाहिए कि कहीं यह काम  पुलिस अधीक्षक को बदनाम करने, कानून व्यवस्था का मुद्दा पैदा करने के लिए तो नहीं किया जा रहा है. राज्य सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए.मुख्यमंत्री और गृह मंत्री पूरी तरह फेल हो गए हैं. वह अपने करियर में चुनौती देने वालों को नहीं रोक पाए हैं. इससे दलितों का अस्तित्व खतरे में है.उन्होंने इस घटना की  सार्वजनिक रूप से निंदा की है और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.