सांसद डिंपल यादव पर टिप्पणी करना मौलाना साजिद रशीदी को पड़ा भारी, नोएडा में डिबेट के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने जड़े थप्पड़; देखें VIDEO
(Photo Credits Twitter)

Remark on MP Dimple Yadav: समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी (Maulana Sajid Rashid) को भारी पड़ गया. मंगलवार को नोएडा के एक न्यूज चैनल स्टूडियो में लाइव डिबेट के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने मौलाना को थप्पड़ मार दिए. यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और अब सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

डिबेट के दौरान बढ़ा विवाद

नोएडा के एक न्यूज चैनल की डिबेट में जब मौलाना साजिद रशीदी हिस्सा ले रहे थे, तभी वहां मौजूद कुछ सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिए. वीडियो में साफ देखा गया है कि मौलाना राशिद स्टूडियो में एंकर और अन्य पैनलिस्टों के साथ खड़े थे, तभी अचानक कुछ लोग उनकी ओर बढ़े और हमला कर दिया. हालांकि, मौलाना किसी तरह वहां से निकल कर जान बचाने में सफल रहे. यह भी पढ़े: डिंपल यादव के अपमान पर NDA सांसदों का फूटा गुस्सा, संसद परिसर में मौलाना रशिदी के खिलाफ किया प्रदर्शन

सपा कार्यकर्ताओं ने मौलाना साजिद रशीदी को जड़े थप्पड़

क्या है मामला?

दरअसल, मौलाना साजिद रशीदी ने हाल ही में एक टेलीविज़न डिबेट में सपा सांसद डिंपल यादव और इकरा हसन के पहनावे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था, "डिंपल यादव ने जिस तरह साड़ी पहनी थी, उनकी पीठ पूरी तरह से नंगी थी और सिर पर पल्लू नहीं था." इस बयान के बाद सपा समर्थकों में भारी नाराजगी फैल गई.

सपा कार्यकर्ताओं में गुस्सा बरकरार

सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि महिला सांसदों पर इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पार्टी नेताओं ने मौलाना के बयान की कड़ी निंदा की है और इस पूरे मामले को महिला सम्मान से जोड़ते हुए सार्वजनिक माफी की मांग की है.