Bank Holidays in July 2025: जुलाई में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले से निपटा लें जरूरी काम- RBI ने जारी की लिस्ट
RBI Bank Holiday List For July 2025

RBI Holidays List July 2025: अगर आप जुलाई महीने में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा जारी छुट्टियों के कैलेंडर के मुताबिक, जुलाई 2025 में देशभर में बैंक कुल 7 दिनों के लिए बंद रहेंगे. यह छुट्टियां राष्ट्रीय नहीं, बल्कि राज्य और क्षेत्रीय स्तर पर अलग-अलग कारणों से होंगी. जबकि चार रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार को भी बैंकों में छुट्टी के चलते कामकाज नहीं होगा.

इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में अनुसूचित और गैर-अनुसूचित सभी बैंक (Scheduled and Non-Scheduled Banks) बंद रहेंगे, हालांकि एटीएम (ATM), मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं पहले की तरह चालू रहेंगी.

यह भी पढ़े-Muharram holiday 2025: 6 या 7 जुलाई... मुहर्रम 2025 की छुट्टी कब? जानिए स्कूल, ऑफिस और बैंक कब रहेंगे बंद

जुलाई 2025 में किन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक?

तारीख अवसर/त्योहार प्रभावित क्षेत्र
3 जुलाई (गुरुवार) खारची पूजा अगरतला (त्रिपुरा)
5 जुलाई (शनिवार) गुरु हरगोबिंद जी की जयंती जम्मू और श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर)
14 जुलाई (सोमवार) बेह देइनखलम शिलॉंग (मेघालय)
16 जुलाई (बुधवार) हरेला देहरादून (उत्तराखंड)
17 जुलाई (गुरुवार) यू तीरोत सिंह की पुण्यतिथि शिलॉंग (मेघालय)
19 जुलाई (शनिवार) केर पूजा अगरतला (त्रिपुरा)
28 जुलाई (सोमवार) द्रुकपा त्शे-जी गंगटोक (सिक्किम)

इसके अलावा, जुलाई महीने में 13 जुलाई (दूसरा शनिवार) और 27 जुलाई (चौथा शनिवार) को भी सभी बैंकों में नियमित साप्ताहिक छुट्टी रहेगी. वहीं, हर रविवार को भी बैंक बंद रहते हैं, जैसा कि सामान्य नियम है.

डिजिटल सेवाएं रहेंगी चालू

बैंक शाखाएं इन दिनों बंद रहेंगी, लेकिन डिजिटल ट्रांजैक्शन, यूपीआई (UPI), एटीएम, नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं पहले की तरह उपलब्ध रहेंगी.

इसलिए अगर आपको बैंक जाकर कोई जरूरी काम करना है, जैसे चेक क्लियर करवाना (Cheque Clearance), ड्राफ्ट बनवाना (Demand Draft Issuance), नकदी लेन-देन (Cash Deposit Or Withdrawal) या कोई दस्तावेज़ी कार्य, तो कृपया पहले से योजना बनाएं. छुट्टियों के दौरान बैंक शाखाओं में कोई ग्राहक सेवा आपको नहीं मिलेगी.