जयपुर: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के बीच राजस्थान (Rajasthan) में लाखों सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिली है. राज्य सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया है. संशोधित आदेश के तहत बढ़ा हुआ भत्ता 1 जुलाई 2021 से मिलेगा. राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक कर्मचारियों को अब 17 फीसदी की जगह 28 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाएगा और संशोधित महंगाई भत्ता एक जुलाई 2021 से लागू किया जाएगा. 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार खत्म! मोदी सरकार ने 1 जुलाई से महंगाई भत्ता 17% से बढ़ाकर 28% किया.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिये कहा कि ‘‘राजस्थान सरकार के कर्मचारियों एवं पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी करने का निर्णय किया है.’’ उन्होंने कहा कि एक जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते की यह दर मान्य होगी.
सीएम गहलोत ने कहा कि कोविड की कठिन परिस्थितियों के बावजूद कर्मचारियों को संबल देने हेतु इस फैसले पर राज्य सरकार लगभग 4000 करोड़ रुपये सालाना व्यय करेगी.
सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट
राजस्थान सरकार के कर्मचारियों एवं पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 17% से बढ़ाकर 28% करने का निर्णय किया है। 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते की यह दर मान्य होगी। कोविड की कठिन परिस्थितियों के बावजूद कर्मचारियों को संबल देने हेतु इस फैसले पर राज्य सरकार लगभग 4000 करोड़ रु सालाना व्यय करेगी।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 14, 2021
इससे पहले केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर दी. मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) पर लगी रोक को हटा दिया है. साथ ही डीए और पेंशनर्स के महंगाई राहत (DR) को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए और डीआर बहाली का फैसला किया गया. जिसके तहत 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते की दर 17 से बढ़ाकर 28 फीसदी की जाएगी.