7th CPC Latest News: केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ी खबर है. दरअसल मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) पर लगी रोक को हटा दिया है. साथ ही डीए और पेंशनर्स के महंगाई राहत (डीआर) को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय कैबिनेट ने इस पर आज अंतिम मुहर लगा दी है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए और डीआर बहाली का फैसला किया गया. जिसके तहत 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते की दर 17 से बढ़ाकर 28 फीसदी की जाएगी. 7th Pay Commission: कोरोना काल में ड्यूटी कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत, जारी हुआ यह आदेश
वर्तमान में, मुद्रास्फीति से निपटने के लिए सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 17 प्रतिशत डीए मिलता है जो उन्हें वेतन के हिस्से के रूप में दिया जाता है. पिछले साल कोरोना वायरस के चलते केंद्र ने अपने कर्मचारियों का जनवरी 2020 (4 फीसदी), जुलाई 2020 (3 फीसदी) और जनवरी 2021 (4 फीसदी) का डीए फ्रीज करने का निर्णय लिया था. अब इसके बहाल होने पर महंगाई भत्ता कुल बढ़कर 28 फीसदी (17+4+3+4) पर पहुंच गया है.
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर नई कैबिनेट की बैठक हुई। pic.twitter.com/lztlnWIN8T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2021
वहीं, अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (एआईसीपीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सातवें वेतन आयोग के तहत जुलाई महीने के लिए सरकारी कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है. ध्यान रहें कि साल में दो बार सरकारी कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की घोषणा की जाती है.
The Dearness Allowance (DA) for Central Government employees and pensioners has been increased from 17% to 28%. This will be applicable from 1st July 2021: Union Minister Anurag Thakur pic.twitter.com/SCy3AS2hoN
— ANI (@ANI) July 14, 2021
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय कर्मचारियों के जुलाई 2021 के महंगाई भत्ते का ऐलान सितंबर में हो सकता है. इसलिए केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को अभी दो महीने का इंतजार और करना होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा होने पर क्लास-1 के कर्मचारियों का डीए बकाया 11,880 रुपये से 37,554 रुपये के बीच होगा.