नई दिल्ली: झमाझम बारिश से दिल्ली-एनसीआर में मौसम (Delhi-NCR) ने एक बार फिर से करवट ली है. दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में हुई बारिश से मौसम काफी सुहाना हो गया है. बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर में तापमान लुढ़ककर सामान्य से 3 से 4 डिग्री नीचे आ गया है. फिलहाल अगले कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. राजधानी दिल्ली में बारिश के कारण रेलवे स्टेशन के पास एक अंडरपास पर जलभराव हो गया. भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने अगले 2 दो घंटों में पूर्वोत्तर, उत्तर, पूर्व, दक्षिण पूर्व दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में गरज और हवा के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है.
दिल्ली के साथ उत्तर भारत के राज्यों में भी बारिश का दौर चल रहा है. देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में हुई बारिश से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है. इस बारिश से पहले दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत गर्मी और हीटवेव से बेहाल था, लेकिन अब मौसम सुहाना हो गया है. मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं ने हीटवेव से राहत दी है. यह भी पढ़ें- दिल्ली में टूटा कोरोना वायरस का रिकॉर्ड, एक दिन में पाए गए 1163 संक्रमित मरीज.
दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव-
Delhi: Rain causes waterlogging at a underpass near New Delhi Railway Station.
India Meteorological Department has predicted rain accompanied by thunderstorm & wind in Northeast, North, East, Southeast Delhi, Noida, Greater Noida & Ghaziabad in next 2 two hours. pic.twitter.com/pr1ZvLCAK6
— ANI (@ANI) May 31, 2020
छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई है. इन सभी राज्यों में लोगों को गर्मी से निजात मिली है. अगले 2 से 3 दिनों तक मौसम खुशगवार बना रहेगा.
दिल्ली में आज भी बारिश का अनुमान है. इसके अलावा उत्तर भारत के कई राज्यों में बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 8 जून से पहले दिल्ली-एनसीआर में गर्मी वापस आने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि पश्चिमोत्तर भारत में अगले तीन से चार दिनों में मौसम के प्रभावित होने की आशंका है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि 1 जून से 3 जून तक दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. अनुमान है कि 2 जून तक गर्मी का असर नहीं दिखेगा क्योंकि 1 और 2 जून को भी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. वहीं, 3 जून से फिर से शुष्क और साफ मौसम की संभावना है.